दिल्ली के शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, पहले पुलिस ने कहा था- हमारे पास फोर्स नहीं

दिल्ली के शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, पहले पुलिस ने कहा था- हमारे पास फोर्स नहीं
X
शाहीन बाग के मुख्य मार्ग, जसोला नाला से और कालिंदी कुंज पार्क इलाके में अवैध अतिक्रमण है। एमसीडी ने नोटिस चस्पा किया था कि अवैध अतिक्रमण करने वाले अपना कब्जा हटा लें वरना कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने पहले फोर्स मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही इस रूख में बदलाव आ गया।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) से अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) हटाने के लिए बुलडोजर (Bulldozer) तैयार थे, लेकिन आखिरी वक्त में अड़चन आ गई। दिल्ली पुलिस ने एमसीडी को सुरक्षाबल मुहैया कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त जवान नहीं हैं। ऐसे में एमसीडी के बुलडोजर 'रफ्तार' ही नहीं पकड़ सके। हालांकि इसके कुछ समय बाद ही दिल्ली पुलिस ने एमसीडी को पुलिस फोर्स मुहैया कर दी। अब एमसीडी कुछ समय बाद ही शाहीन बाग के अवैध अतिक्रमण को हटाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहीन बाग के मुख्य मार्ग, जसोला नाला से और कालिंदी कुंज पार्क इलाके में अवैध अतिक्रमण है। एमसीडी ने नोटिस चस्पा किया था कि अवैध अतिक्रमण करने वाले अपना कब्जा हटा लें वरना कार्रवाई की जाएगी। एमसीडी ने दिल्ली पुलिस से भी फोर्स मांगी थी। दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त जवान न होने की वजह से सुरक्षाबल मुहैया कराने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब दिल्ली पुलिस एमसीडी को फोर्स उपलब्ध करा रही है। दक्षिणी दिल्ली एमसीडी सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह का कहना है कि पुलिस फोर्स मिलते ही अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा।

बता दें कि जहांगीरपुरी में हनुमान जंयती पर हिंसा होने के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई के दौरान धर्म देखे बिना अवैध कब्जे करने वालों पर शिकंजा कसा गया था। हालांकि विपक्षी दलों ने केवल एक धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाने का आरोप भाजपा पर लगाया था। चूंकि शाहीन बाग में भी मुस्लिम समुदाय लोग ज्यादा संख्या में रहते हैं, लिहाजा दिल्ली पुलिस पर्याप्त फोर्स तैनात करने के बाद ही इस कार्रवाई को पूरा करने चाहती है।

Tags

Next Story