दिल्ली में बदमाशों का हौसला बुलंद, घर के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस मामले की जांच में जुटी

दिल्ली में बदमाशों का हौसला बुलंद, घर के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस मामले की जांच में जुटी
X
इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम में ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका गूंज उठा। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बुधवार देर रात दो बाइक पर चार बदमाशों ने बेखौफ एक घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम के बाद बदमाश बंदूकों को लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पुलिस ने जानकारी दी कि वेलकम में रहने वाले 36 वर्षीय सोएब परिवार के साथ जनता कॉलोनी में रहते हैं। वह ऑटो ड्रावर हैं। बुधवार रात करीब 12 बजे अपने घर पहुंचे और नहाने के बाद खाना खाकर सोने जा रहे थे। रात करीब 1:30 बजे अचानक उनके घर के बाहर पटाखों जैसी तेज आवाजे आने लगी। वह तुरंत भागकर छत पर गए और देखा कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश उनके घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। थोड़ी देर तक फायरिंग करने के बाद बदमाश वहां से पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। सूचना मिलन के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घटना स्थल से कारतूस के सात खाली खोल मिले। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद वह दरवाजा खोलकर बाहर निकले तो वहां कारतूस के खोल पड़ थे। सोएब ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल से सात कारतूस के खाली खोल बरामद किए। सोएब के अनुसार, फायरिंग करने के बाद बदमाश कौन थे और क्यों फायरिंग की। इस बारे में उन्हें कोई जनकारी नहीं है। हालाकि पुलिस को शक है कि बदमाशों ने पुरानी रंजिश के वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस सोएब से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

युवक के पैर में गोली मारी

शास्त्री पार्क में स्कूटी सवार बदमाशों ने एक युवक के पैर में गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित के बयान पर पुलिस केस दर्ज मामले की जांच कर रही है।


Tags

Next Story