फिरौती के लिये कारोबारी दोस्त को किया अगवा, पुलिस ने कारोबारी को मेवात से छुड़ाया

नई दिल्ली। मंडावली इलाके से एक शख्स को अगवा कर फिरौती की मांग करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अगवा शख्स को भी चौबीस घंटे के भीतर मेवात एरिया से रेसक्यू करा लिया गया। आरोपियों के नाम मथुरा निवासी धर्मेन्द्र (27) व पलवल हरियाणा निवासी मनप्रीत (28) है। केस में अब पुलिस को डालचंद और आलम की तलाश है।
पुलिस के अनुसार 22 दिसंबर को गणेश नगर, पांडव नगर निवासी यूसरा नाम की महिला ने पति पार्थ (30) के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। साथ ही उसने यह भी बताया था कि उसका पति सुबह से लापता था। लेकिन बाद में पति के दोस्त धर्मेन्द्र ने उसके अगवा होने की कॉल की और फिरौती के रूप में एक लाख रुपए की मांग की। रुपयों की डिमांड लगातार की जा रही है। वह 10 हजार रुपए उन्हें दे भी चुकी है, लेकिन फिर भी उनके पति को नहीं छोड़ा गया और आरोपी और रुपयों की मांग करने लगे। पुलिस ने किडनैपिंग, फिरौती मांगने और धमकी देने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस को पता चला कि बदमाश पीड़िता के पास रुपए ट्रांसफर करने के लिए बार कोड भी भेज चुके हैं। टैक्नीकल सर्विलांस से पता चला कि पीड़ित को हरियाणा के मेवात एरिया में रखा गया था।
सीडीआर और लोकल इंटेलीजेंस की मदद लेते हुए पुलिस ने पीड़ित की लोकेशन ट्रेस की और एक टीम पलवल और मेवात डिस्ट्रिक्ट में भेजी गई। कई जगह रेड करने के बाद पुलिस ने धर्मेन्द्र और मनप्रीत को पकड़ लिया। वहीं, पीड़ित को नूंह स्थित न्यू कृष्णा हॉस्पिटल में एक कमरे से रेसक्यू करा लिया। यहां धर्मेन्द्र लैब टैक्नीशियन का काम करता था। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि कुछ समय पहले धर्मेन्द्र कारोबारी पार्थ गुप्ता से एक कॉमन फ्रैंड के जरिए संपर्क में आया था। धर्मेन्द्र पार्थ की जीवन शैली को देख प्रभावित हुआ और उसके परिवार से फिरौती वसूलने का प्लान बनाया। पार्थ को बिजनेस के सिलसिले में पलवल बुलाकर उसे बंधक बना लिया गया। उसे मेवात के खेतों में लेकर जाकर पहले पीटा भी गया था। धर्मेन्द्र ने बारहवीं करने के बाद लैब टैक्नीशियन में डिप्लोमा किया था है। जबकि दूसरा आरोपी मनप्रीत नौंवी कक्षा की पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुका था। उसके ऊपर लूट, हत्या की कोशिश जैसे पांच मामले दर्ज मिले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS