इस बार प्रत्याशियों का ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को केंद्रों तक पहुंचाने पर रहेगा जोर

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज 250 वार्डों पर मतदान होगा। 250 वार्डों पर कुल 1349 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन सभी उम्मीदवारों ने चुनाव से एक दिन पहले शनिवार को अपने अपने कार्यालयों में कार्यकर्ताओं के साथ कई दौर की बैठकें कर इस बात पर जोर दिया कि मतदान केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा मतदाता पहुंचाए जाएं। इसके लिए उम्मीदवारों ने अपने कार्यकर्ताओं की कई टीमें बनायी है जो घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर भेजने की पूरी कोशिश करेंगे। उधर मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट डालने में कोई परेशानी न आए इसके लिए उम्मीदवारों ने मतदाताओं की पर्चियां एक दिन पहले ही मतदाताओं के घर पहुंचा दी गईं हैं। दूसरी तरफ उम्मीदवारों ने मतदाताओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए हैं।
उम्मीदवारों ने रात में ही मतदान केंद्रों के पास लगा दीं अपनी टेबलें
नगर निगम चुनाव के लिए अधिकतर उम्मीदवारों ने शनिवार की रात में ही मतदान केंद्रों के पास अपनी टेबलें लगा दीं और रविवार को सूर्य निकलते ही इन टेबलों पर उम्मीदवारों के कार्यकर्ता मतदाताओं की सहायता के लिए बैठ जाएंगे। जिस किसी भी मतदाता की पर्ची उसके घर नहीं पहुंची है वह इन टेबलों पर बैठे कार्यकर्ताओं से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कराकर अपनी पर्ची बनवाकर मत डाल सकता है। बता दें कि मतदान सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा।
मतदान केंद्रों पर जाने से पहले यह जान लें कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं
मतदान केंद्रों पर जाने से पहले सबसे पहले यह स्पष्ट कर लें कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। सूची में जिन लोगों के नाम होंगे, उन्हें ही वोट डालने की अनुमति दी जाएगी। आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (nvsp.in) पर जाकर और होमपेज से मतदाता सूची में खोजें विकल्प का चयन करके मतदाता सूची की जांच कर सकते हैं। आप दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के 'निगम चुनाव दिल्ली' नामक मोबाइल एप में भी अपना नाम ढूंढ सकते हैं। वहीं आप वार्डों की सही जांच कर लें।
निगम चुनाव एप के जरिए भी इसकी पुष्टि की जा सकती है। वहीं आपका वोट किस मतदान केंद्र पर पड़ेगा इसके लिए आप https://voterportal.eci.gov.in पर जाकर या ECIPS फ़ॉर्मेट में 1950 पर एसएमएस भेजकर अपना मतदान केंद्र सुनिश्चित कर सकते हैं। वहीं अपने उम्मीदवार के बारे में पूरी जानकारी ले लें ताकि आपको अंतिम समय में कोई कन्फ्यूजन न हो। मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति केवल वैध मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड के सत्यापन पर दी जाएगी। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप दोनों आईडी साथ रखें।
मतदान केंद्रों के दिशा-निर्देशों का पालन करें
मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर अधिकारियों और पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। बूथ के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा और इसी तरह के गैजेट्स का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। ईवीएम का बटन दबाते हुए सेल्फी लेने की कोशिश न करें। आप मतदान केंद्र के अंदर चुनाव आयोग द्वारा प्रतिबंधित कोई भी सामग्री नहीं ले जा सकते हैं। मतदान केंद्रों के अंदर आपको धूम्रपान या भोजन या शराब ले जाने की अनुमति नहीं है। ईवीएम मशीन पर उम्मीदवारों के नाम को अच्छी तरह से पढ़ें और सुनिश्चित करें कि आपने उम्मीदवार के लिए अपना वोट डाला है। जब आप बटन दबाते हैं, तो लाल बत्ती चमकेगी और एक आवाज सुनाई देगी। वीवीपैट की पर्ची से भी आप अपने वोट की पुष्टि कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS