कार चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

कार चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
X
दक्षिण-पूर्व जिला के एएटीएस स्टाफ ने एक कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद चांद आलम (25), शेन आलम (21) और मनीष कुमार उर्फ मोनू (26) के रूप में हुई है।

नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व जिला के एएटीएस स्टाफ ने एक कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद चांद आलम (25), शेन आलम (21) और मनीष कुमार उर्फ मोनू (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से पांच होंडा सिटी कार, दो टीएसआर और अन्य सामान बरामद किया है। इनकी गिरफ्तारी से कार चोरी के सात मामले सुलझाने का पुलिस ने दावा कर रही है। पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि गत् 24 नवंबर को शिकायतकर्ता राहुल आनंद ने एक होंडा सिटी कार चोरी के संबंध में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना इलाके में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी।

इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर राजेंद्र डागर के नेतृत्व में एसआई नागेंद्र कुमार, एएसआई राजीव, शरवन, राजबीर, इंद्रजीत, धीर सिंह, रूप सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज, मोहित, अमृत व कांस्टेबल मोहित और देवानंद की एक टीम बनाई गई। टीम को एक गुप्ता सूचना मिली कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में वाहन चोरी के मामले वाले चोर पुस्ता रोड, जैतपुर में उसे बेचने के लिए आने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अपना जाल बिछा लिया और आरोपी को मौके पर आते ही दबोच लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद चांद आलम के रूप में हुई। बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शेन आलम और मनीष कुमार उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास सें पांच होंडा सिटी कार, दो टीएसआर, एक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और अन्य सामान बरामद किया है।

Tags

Next Story