अमेरिका में दो बुजुर्गों से हुई ठगी, दिल्ली में दर्ज हुआ केस

नई दिल्ली। अमेरिका के दो नागरिकों के साथ धोखाधड़ी के संबंध दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसकी जांच स्पेशल सेल की साइबर क्राइम टीम करेगी। सूत्रों का कहना है कि एफबीआई की जांच में वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन से चीटिंग को अंजाम दिये जाने का पता चला जिसके बाद दिल्ली पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था। उधर दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्होंने उक्त फर्जी कॉल सेंटर की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। जल्द ही मामले में गिरफ्तारी होगी।
मिली सूचना के अनुसार यह धोखाधड़ी यूएसए के न्यू जर्सी में रहने वाले डॉ विलियम स्टाउन (85) और ग्यू वान चो (87) के साथ हुई है। जालसाजों ने विलियम से फरवरी माह में 299 यूएस डॉलर ट्रांसफर करवाये थे। वहीं चो के साथ गत वर्ष अगस्त माह में 199 डॉलर हड़पे। दोनों ही लोगों को टेक सपोर्ट के नाम पर चूना लगाया गया था। आरोप है कि ठगों ने टैक्नीकल सपोर्ट के बहाने पहले उनके कंप्यूटर का रिमोट एक्सेस हासिल किया और फिर आपत्तिजनक पोर्न कंटेट और आतंकवाद से संबंधित कंटेंट कंप्यूटर में अपलोड कर दिया। उन्हें किसी पचड़े से बचाने के एवज में वसूली की गई। ठग उनसे और रुपये मांग रहे थे। लेकिन शक होने शिकायत पुलिस के पास पहुंच गई। एफबीआई व अन्य जांच एजेंसियों की तहकीकात में पता चला कि वेस्ट दिल्ली के कुछ कॉल सेंटर इस ठगी में शामिल थे। पुलिस ने कॉल सेंटर संचालकों की पहचान कर ली है और जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिये बुलाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS