दिल्ली और बिहार के बीच चलने वाली राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में फिर हुई कैटरिंग सेवा शुरू

दिल्ली और बिहार के बीच चलने वाली राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में फिर हुई कैटरिंग सेवा शुरू
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Rajdhani Delhi) और बिहार (bihar) के बीच चलने वाली राजेंद्र नगर राजधानी 12310 में अब रेल यात्रियों के लिए खानपान की सुविधा होगी।कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते ट्रेनों में कैटरिंग सेवा (Catering Service) बंद कर दी गई थी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Rajdhani Delhi) और बिहार (bihar) के बीच चलने वाली राजेंद्र नगर राजधानी 12310 में अब रेल यात्रियों के लिए खानपान की सुविधा होगी।कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते ट्रेनों में कैटरिंग सेवा (Catering Service) बंद कर दी गई थी। दूसरी लहर से पहले ई-खानपान की सेवा शुरू की गई थी। इस सेवा के जरिए यात्री बाहर से खाना मंगवा सकते हैं।

अब धीरे-धीरे ट्रेनों में कैटरिंग की सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे यात्रियों की परेशानी दूर हो सके। गौरतलब है कि यात्री लंबे समय से ट्रेनों में केटरिंग सुविधा शुरू करने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) को यह सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी थी।

आईआरसीटीसी (IRCTC) इस सेवा को ट्रेनों में चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सेवा राजेंद्र नगर राजधानी में भी शुरू की जा रही है। यह सेवा राजेंद्र नगर से चलने वाली राजधानी में एक फरवरी से और नई दिल्ली से दो फरवरी से चलने वाली इस ट्रेन में उपलब्ध होगी। वहीं, जानकारी यह भी सामने आई है कि जिन रेल यात्रियों (Rail Passengers) ने केटरिंग सुविधा शुरू होने से पहले टिकट बुक कराया था, वे अब इसकी सेवा आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के जरिए बुक करा सकते हैं।

रेलवे के मुताबिक अगर यात्री ने टिकट में कैटरिंग सर्विस का विकल्प नहीं चुना है और यात्रा के दौरान इसका इस्तेमाल करना चाहता है तो वह 50 रुपये अतिरिक्त टीटीई कैटरिंग फीस देकर सर्विस ले सकता है। काउंटर पर यात्री भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान (Online Payment) करके खानपान सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Tags

Next Story