Sisodia Arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर BJP- AAP में जुबानी जंग, दिग्गज नेताओं का आया रिएक्शन

Sisodia Arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर BJP- AAP में जुबानी जंग, दिग्गज नेताओं का आया रिएक्शन
X
दिल्ली के डिप्टी सीएम को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गा है। इस पर आप और भाजपा नेताओं के बीच जंग छिड़ा हुआ है। केजरीवाल ने कहा कि ये एक सोची समझी साजिश है। पढ़ें तमाम दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया।

Sisodia Arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद देश भर में राजनीति गरमा गई है। CBI ने मनीष सिसोदिया को सबूत मिटाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर कई दिग्गज नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इसे लोकतंत्र का काला दिन बताया है। वहीं बीजेपी ने भी सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा कि मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति का परिणाम है। सिसोदिया की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। जनता सब देख रही है, लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग जल्द ही इसका जवाब देंगे। वहीं सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सिसोदिया के परिवार से मिलने के लिए उनके घर पर पहुंचे हैं।

Sanjay Singh: संजय सिंह ने सिसोदिया के गिरफ्तारी पर कहा कि तुम्हारी तानाशाही का अंत होगा मोदी जी, मनीष सिसोदिया जी बाहर आएंगे । देश के करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं, देश के करोड़ों लोगों का धिक्कार आपके साथ है । देशभर के लोग इसे देख रहे हैं, जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने आगे कहा कि ज़मीन के ये तारे तुम्हारे जुर्म को देख रहे हैं मोदी जी। लाखों करोड़ का घोटाला करने वाला अडानी मोदी के साथ है। लाखों बच्चों का भविष्य बनाने वाले सिसोदिया जेल में हैं।

Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी असल में दिल्ली के लाखों बच्चों की शिक्षा की अवमानना हैं। स्कूल बनाने वाले को जेल भेजना भाजपा के एजेंडे का हिस्सा है। सीएम मान भी केजरीवाल के साथ सिसोदिया के घर पर पहुंचे हैं।

Gopal Rai: AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी की गिरफ्तारी से देश भर की जनता में बहुत रोष है। काम की राजनीति करने वालों को कैसे परेशान किया जा रहा है लोग देख रहे हैं। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को BJP की CBI ने फर्जी केस में गिरफ्तार किया है। यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है। उन्होंने आगे कहा कि वाह मोदी जी इस महान कार्य के लिये देश आपको ज़रूर याद रखेगा।

Raghav Chadha: आप नेता राघव चड्डा ने कहा कि दिल्ली के 18 लाख बच्चों और उनके माँ-बाप का बीजेपी को श्राप लगेगा। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के साथ मैं ये घोषणा करता हूँ कि भाजपा ने अपने विनाश को निमंत्रण दिया है। उन्होंने आगे लिखा विनाशकाले विपरीत बुद्धि।

Sambit Patra: संबित पात्रा ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। उन्होंने AAP पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा स्कूल जो हिंदुस्तान के भविष्य को गढ़ता है, उस स्कूल के सामने शराब के ठेके खोले जा रहे हैं और उससे कमीशन लिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल आप हमारे देश के बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आबकारी नीति को मंत्रियों के सामने रखने से पहले आम आदमी पार्टी ने शराब माफिया तक पहुंचाया। सरकार में आने के बाद कमीशन के लिए मंदिर के पास और स्कूलों के पास शराब की दुकानें खोलने का षड़यंत्र किया।

Kapil Mishra: भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो गए हैं। सिसोदिया को शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी। मैं शुरू से कह रहा हूँ केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएँगे। उन्होंने आगे कहा कि इनमें से दो तो लोग जेल जा चुके, अब अगला नंबर केजरीवाल होने वाला है।

Tags

Next Story