दिल्ली शराब घोटाले में तीसरी गिरफ्तारी, अभिषेक बोइनपल्ली को CBI ने किया अरेस्ट, मनीष सिसोदिया भी हैं आरोपी

दिल्ली शराब घोटाले में तीसरी गिरफ्तारी, अभिषेक बोइनपल्ली को CBI ने किया अरेस्ट, मनीष सिसोदिया भी हैं आरोपी
X
दिल्ली आबकारी घोटाले में सीबीआई ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने हैदराबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में हुए कथित घोटाले (Scam) को लेकर मचा हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इसी मामले में सीबीआई (CBI) ने अभिषेक बोइनपल्ली (Abhishek Boinpally) नाम के एक आरोपी को हैदराबाद (Hyderabad) से गिरफ्तार (Arrested) किया है। CBI के मुताबिक अभिषेक को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। उससे पहले आरोपी से CBI हेडक्वार्टर में पूछताछ की गई। इस मामले की जांच CBI और ED दोनों एजेंसियां जांच कर रही हैं। मामले में अब तक दो आरोपियों समीर महेंद्रू और विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद ये इस मामले की तीसरी गिरफ्तारी है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक बोइनपल्ली पर आरोप थे कि वह दक्षिण भारत के कुछ शराब कारोबारियों के लिए काम कर रहा था। रविवार को ही CBI ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। CBI के मुताबिक पूछताछ के दौरान वह कुछ अहम सवालों के जवाब देने से बच रहा था। इसलिए उसे देर रात हिरासत में ले लिया गया। आज सुबह उससे CBI हेडक्वार्टर में पूछताछ की गई। जिसके बाद आज ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाना है। इससे पहले इसी मामले में शराब कारोबारी समीर महेंद्रू और विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है। विजय नायर आम आदमी पार्टी का कम्युनिकेशन प्रभारी भी है। दोनों इस समय जेल में हैं। इसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। CBI और ED दोनों एजेंसियां इस मामले में उनके घर और ऑफिस पर रेड मार चुकी है, लेकिन उनको गिरफ्तार नहीं किया गया। मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकरों की भी ED द्वारा जांच की जा चुकी है। मनीष सिसोदिया के मुताबिक CBI और ED को उनके पास से घोटाले से संबंधित कोई भी सुराग नहीं मिला है। हालांकि जांच एजेंसियों ने अभी तक इस बारे में कोई दावा नहीं किया है।

Tags

Next Story