CBI ने मनीष सिसोदिया को भेजा नोटिस, 26 को होगी पूछताछ, जानें क्या है मामला

CBI ने मनीष सिसोदिया को भेजा नोटिस, 26 को होगी पूछताछ, जानें क्या है मामला
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने एक बार फिर नोटिस भेजा है। इसकी जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने दी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने फिर से 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने एक बार फिर नोटिस भेजा है। इसकी जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने दी है। उन्होंने आज सोमवार को कहा कि सीबीआई ने फिर से 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं पूछताछ के लिए जाऊंगा।

इससे पहले मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार यानी 19 फरवरी को बुलाया था, लेकिन मनीष सिसोदिया ने बजट को अंतिम रूप देने के लिए सीबीआई से और समय देने का अनुरोध किया था। इसके बाद सीबीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार किया और अब नई तारीख को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा था कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई से नोटिस मिला था। वह मुझसे पूछताछ करना चाहते हैं। सिसोदिया ने कहा कि यह फरवरी का आखिरी सप्ताह है और यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है। क्योंकि दिल्ली का वार्षिक बजट तैयार किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा था कि मैंने सीबीआई से फरवरी अंत तक का समय मांगा है ताकि बजट को अंतिम रूप दिया जा सके। इसके बाद जब भी वे बुलाना चाहें, मैं आबकारी नीति से संबंधित उनके सभी सवालों का जवाब दूंगा।

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से आबकारी नीति 2021-2022 मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी। इसके बाद सीबीआई ने इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत कई राज्यों में छापे मारे थे। सीबीआई ने पिछले साल अगस्त में भी मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर में तलाशी भी की थी।

Tags

Next Story