सबके काम में दखल न दे केंद्र सरकार : केजरीवाल

सबके काम में दखल न दे केंद्र सरकार : केजरीवाल
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्र सरकार पर राज्यों, न्यायाधीशों, किसानों और व्यापारियों समेत सभी से लड़ने का शनिवार को आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार सबके काम में दखल न दे।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्र सरकार पर राज्यों, न्यायाधीशों, किसानों और व्यापारियों समेत सभी से लड़ने का शनिवार को आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार सबके काम में दखल न दे। यह बात केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कही। उन्होंने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार सबसे लड़ती क्यों है? जजों से, सु्प्रीम कोर्ट से, राज्य सरकारों से, किसानों से, व्यापारियों से, सबसे लड़ने से देश की तरक्की नहीं होगी। आप अपना काम करो, दूसरों को अपना काम करने दो। सबके काम में दखल मत दो।

गौरतलब है कि अधिकारों को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच टकराव जारी है। मौजूदा समय में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने को लेकर आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार उपराज्यपाल पर शिक्षकों को ट्रेनिंग न भेजने का आरोप लगा रहा हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और ‘आप' विधायकों ने पिछले महीने शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने के उनकी सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने में कथित देरी को लेकर राज निवास तक मार्च भी निकाला था। उन्होंने केंद्र पर राज्यों की सरकारों को गिराने और विधायकों को खरीदने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया था।

ईडी ने दिल्ली में कथित आबकारी घोटाले के मामले में हाल ही में आरोप पत्र दाखिल किया था। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां देने वाले दिल्ली सरकार संशोधन अधिनियम (जीएनसीटीडी) को भी उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। शीर्ष अदालत ने इस मामले में अभी फैसला नहीं सुनाया है। केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को केंद्र द्वारा 2021 में लाए गए जीएनसीटीडी संशोधन अधिनियम की आलोचना की थी और उम्मीद जताई थी कि न्यायालय इसे असंवैधानिक घोषित करेगा।

Tags

Next Story