CG Election: इस शहर के सबसे बड़े मतदान केंद्र में कोई सुविधा नहीं, मतदाताओं को हो रही समस्या

CG Election: इस शहर के सबसे बड़े मतदान केंद्र में कोई सुविधा नहीं, मतदाताओं को हो रही समस्या
X
आदर्श मतदान केंद्र नगर का सबसे बड़ा मतदान केंद्र है। यहां पर लगभग 3 हजार मतदाताओं के साथ 5 बूथ बनें हुए हैं। बावजूद इसके यहां पर कोई सुविधा नहीं है। इस वजह से मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

सोमा शर्मा-नवापारा/अभनपुर। छत्तीसगढ़ के अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में नगर का सबसे बड़ा मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र है। यह हरिहर स्कूल परिसर में बना हुआ है। सुबह से यहां पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। वहीं सुविधा के अभाव में वोट देने आया अधेड़ बेहोश हो गया है।


बता दें कि, आदर्श मतदान केंद्र नगर का सबसे बड़ा मतदान केंद्र है। यहां पर लगभग 3 हजार मतदाताओं के साथ 5 बूथ बनें हुए हैं। बावजूद इसके यहां पर कोई सजावट नहीं है। न तो सेल्फी जोन है और न ही कोई सुविधा है। यही वजह है कि मतदाताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते अधेड़ बेहोश हो गया है। वहां मौजूद लोग उन्हें पानी पिला रहे हैं।


Tags

Next Story