मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले एक इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश, नौ लोग गिरफ्तार

मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले एक इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश, नौ लोग गिरफ्तार
X
नई दिल्ली की सेंट्रल जिला पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले एक इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

नई दिल्ली की सेंट्रल जिला पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले एक इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

पकड़े गए आरोपियों के नाम फेलिक्स, डेनियल, जेम्स ओजियोमा, क्रिस्टन, उकाका, इफीन्यी, टोबेना प्रिंस, वन्यऐब व इममैनयूल अनागर के तौर पर हुई। पुलिस ने इनके पास से एक कार, 64 मोबाइल, चार लैपटॉप, चार वाईफाई राऊटर, चार डिश टीवी व 19530 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो अभी तक यह गैंग 55 लाख से ज्यादा की चीटिंग कर चुका है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (सेंट्रल) संजय भाटिया ने बताया कि गत पांच अक्टूबर को 85 हजार रुपए धोखाधड़ी की शिकायत दरियागंज थाने में मिली थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मैट्रिमोनियल साइट पर एक फर्जी अकाउंट बनाकर उसे ठगा गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने टैक्नीकल सर्विलांस की मदद लेते हुए आरोपियों के बारे में जानकारी जुटायी और फिर एक घर में रेड डाल इन सभी को अरेस्ट कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस फेलिक्स ने पुलिस को बताता कि वे लोगों को ठगने के लिए कॉल सेंटर चलाते हैं। इस गैंग के लोग मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी अकाउंट बनाते थे। खुद को सम्पन्न घराने से बता महिलाओं से शादी का झूठा वादा करते थे।

इसके बाद वे सगाई करने के लिए विदेश से भारत आने की बात कहते थे। महिलाओं से कहा जाता वे उनके लिए बढिया गिफ्ट लेकर आ रहे हैं। कस्टम अधिकारियों द्वारा गिफ्ट जब्त करने और उसे रिलीज करने के नाम पर वे महिलाओं से अकाउंट में रुपए मंगवा लेते थे।

Tags

Next Story