Chhath Puja 2021: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर गरमाई सियासत, CM केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर किया ये अनुरोध

Chhath Puja 2021: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर गरमाई सियासत, CM केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर किया ये अनुरोध
X
Chhath Puja 2021: केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से उत्पन्न हालात नियंत्रण में है। उन्होंने बैजल से छठ समारोह की अनुमति देने के लिए जल्द से जल्द दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक बुलाने का अनुरोध किया। बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान तथा अन्य राज्यों ने उचित पाबंदियों के साथ छठ पूजा मनाने की अनुमति दी है।

Chhath Puja 2021 दिल्ली में छठ पूजा को लेकर सिसायत गरमा गई है। पूर्वांचल के लोगों द्वारा छठ पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी राजधानी में छठ पूजा के आयोजनों पर रोक लगाई गई है। इससे लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) और विपक्षी दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच, दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lt Governor Anil Baijal) को पत्र लिखा। पत्र में उनसे छठ पूजा समारोह की अनुमति देने का अनुरोध किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से उत्पन्न हालात नियंत्रण में है। उन्होंने बैजल से छठ समारोह की अनुमति देने के लिए जल्द से जल्द दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक बुलाने का अनुरोध किया। बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान तथा अन्य राज्यों ने उचित पाबंदियों के साथ छठ पूजा मनाने की अनुमति दी है।

केजरीवाल पर हिंदू विरोधी होने का लगाया आरोप

इस मसले पर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुसलमानों का तुष्टीकरण करने और छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। केजरीवाल को लिखे एक पत्र में तिवारी ने छठ मनाने को लेकर केंद्र से दिशा-निर्देश लेने के दिल्ली सरकार के कदम पर भी सवाल उठाया और कहा कि अगर सरकार 'गंभीर' थी तो त्योहार को प्रतिबंधित करने से पहले ऐसा करना चाहिए था।

सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा कार्यक्रमों की रोक

डीडीएमए ने 30 सितंबर को अपने आदेश में कोविड-19 के मद्देनजर नदी के किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगा दी थी, जिसके कारण दिल्ली भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया था। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले तीन महीनों से कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और उनका मानना ​​है कि कोविड नियमों के अनुसार छठ मनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

Tags

Next Story