Chhath Puja 2021: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर गरमाई सियासत, CM केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर किया ये अनुरोध

Chhath Puja 2021 दिल्ली में छठ पूजा को लेकर सिसायत गरमा गई है। पूर्वांचल के लोगों द्वारा छठ पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी राजधानी में छठ पूजा के आयोजनों पर रोक लगाई गई है। इससे लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) और विपक्षी दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच, दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lt Governor Anil Baijal) को पत्र लिखा। पत्र में उनसे छठ पूजा समारोह की अनुमति देने का अनुरोध किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से उत्पन्न हालात नियंत्रण में है। उन्होंने बैजल से छठ समारोह की अनुमति देने के लिए जल्द से जल्द दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक बुलाने का अनुरोध किया। बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान तथा अन्य राज्यों ने उचित पाबंदियों के साथ छठ पूजा मनाने की अनुमति दी है।
I have urged Hon'ble LG to allow Chhath pooja celebrations in Delhi. Corona is now in control and many other states have allowed it. pic.twitter.com/110ZZtpBMl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 14, 2021
केजरीवाल पर हिंदू विरोधी होने का लगाया आरोप
इस मसले पर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुसलमानों का तुष्टीकरण करने और छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। केजरीवाल को लिखे एक पत्र में तिवारी ने छठ मनाने को लेकर केंद्र से दिशा-निर्देश लेने के दिल्ली सरकार के कदम पर भी सवाल उठाया और कहा कि अगर सरकार 'गंभीर' थी तो त्योहार को प्रतिबंधित करने से पहले ऐसा करना चाहिए था।
सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा कार्यक्रमों की रोक
डीडीएमए ने 30 सितंबर को अपने आदेश में कोविड-19 के मद्देनजर नदी के किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगा दी थी, जिसके कारण दिल्ली भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया था। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले तीन महीनों से कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और उनका मानना है कि कोविड नियमों के अनुसार छठ मनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS