Chhath Puja 2021: सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप, बोले- हिंदू विरोधी केजरीवाल

Chhath Puja 2021 दिल्ली में छठ पूजा आयोजन को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को देखते हुए छठ पूजा के आयोजन पर पाबंदियां लगाई गई है। सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा मनाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। इस मसले पर बीजेपी (BJP) के सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर मुसलमानों का तुष्टीकरण (Appeasement) करने और छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। केजरीवाल को लिखे एक पत्र में तिवारी ने छठ मनाने को लेकर केंद्र से दिशा-निर्देश लेने के दिल्ली सरकार के कदम पर भी सवाल उठाया और कहा कि अगर सरकार 'गंभीर' थी तो त्योहार को प्रतिबंधित करने से पहले ऐसा करना चाहिए था। इससे पहले, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ सलाह के बाद छठ पूजा के लिए दिशा-निर्देश जारी करे।
मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना
तिवारी ने कहा कि छठ केवल पूर्वांचलियों (पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के भोजपुरी भाषी) का त्योहार नहीं है, बल्कि भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा का एक अविभाज्य हिस्सा भी है। तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते इस तरह का हिंदू विरोधी रवैया अपनाना आपको शोभा नहीं देता। आपकी वजह से (मुख्यमंत्री) पद की गरिमा धूमिल हो रही है। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर छठ मनाने पर रोक लगा दी है।
श्री @ArvindKejriwal जी आपका एक तुगलकी फरमान वर्षों से दिल्ली में हो रहे सनातन संस्कृति एवं पूर्वांचली आस्था के प्रतीक #छठमहापर्व को नही रोक सकता । हमारी माताएँ-बहनें भी अब आवाज उठा रही है, जिसको आपकी दिल्ली सरकार अपनी पूरी ताकत लगाने के बाद भी दबा नही सकती । @ManojTiwariMP pic.twitter.com/H7oHpTQbrr
— Manish Singh (@MSinghBJP) October 13, 2021
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री राय ने केंद्र से किया अनुरोध
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने की अनुमति देना चाहती है। उन्होंने केन्द्र सरकार से इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की समीक्षा करने का अनुरोध किया। राय ने बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार त्योहारों पर कोविड-19 दिशा-निर्देश की समीक्षा नहीं कर रही है।
डीडीएमए ने 30 सितंबर को आदेश पारित कर लगाई थी पाबंदी
आपको बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), ने अपने 30 सितंबर के आदेश में कोविड-1 के कारण नदी तट, जल स्रोतों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर पाबंदी लगा दी। लेकिन, भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने सोमवार को कहा कि छठ का भव्य आयोजन होगा और भाजपा शासित नगर निगम इसकी व्यवस्था करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के एक दिन बाद यह पत्र लिखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS