छत्रसाल स्टेडियम हत्‍याकांड मामला: दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, अब तक सुशील कुमार समेत 8 पकड़े गए

छत्रसाल स्टेडियम हत्‍याकांड मामला: दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, अब तक सुशील कुमार समेत 8 पकड़े गए
X
सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों द्वारा चार मई की रात को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से की गई मारपीट में सागर राणा की मौत हो गई थी और सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गए थे। पुलिस इस मामले में सुशील कुमार, अजय बक्करवाला, प्रिंस, भूपेंद्र, मोहित, गुलाब और मंजीत को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Chhatrasal Stadium Murder Case छत्रसाल स्टेडियम हत्‍याकांड मामले में दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी की पहचान रोहित करोर के तौर पर की गई है। इसके साथ ही इस हत्‍याकांड में पहलवान सुशील कुमार समेत 8 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया जा चुका है। आपको बता दें कि 23 वर्षीय सागर धनकड़ की हत्या कर दी गई थी जिसमें मुख्य आरोपी सुशील कुमार को बताया गया है। पुलिस ने सुशील कुमार के खिलाफ हत्या, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है।

घटना के बाद से फरार सुशील कुमार को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब एक के बाद एक गिरफ्तारियां हो रही हैं। आरोप है कि सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों द्वारा चार मई की रात को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से की गई मारपीट में सागर राणा की मौत हो गई थी और सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गए थे। पुलिस इस मामले में सुशील कुमार, अजय बक्करवाला, प्रिंस, भूपेंद्र, मोहित, गुलाब और मंजीत को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र, मोहित, गुलाब और मंजीत काला असौदा और नीरज बवाना गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। सागर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सागर की मौत सिर पर किसी भारी वस्तु से हमले के प्रभाव के परिणामस्वरूप दिमाग में चोट लगने के कारण हुई थी। सभी चोटें प्रकृति में एंटीमॉर्टम हैं। इससे पहले फॉरेंसिक साइंस लैब ने अपनी रिपोर्ट में मोबाइल की उस वीडियो फुटेज को सही ठहराया था जिसमें सुशील अपने साथियों के साथ सागर की पिटाई करते दिख रहे हैं।

Tags

Next Story