छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड मामला: सुशील कुमार को लगा एक और झटका, उत्तर रेलवे ने नौकरी से किया सस्पेंड

छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड मामला: सुशील कुमार को लगा एक और झटका, उत्तर रेलवे ने नौकरी से किया सस्पेंड
X
अधिकारियों ने बताया कि वे कई कोणों से मामले की छानबीन कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि हम कुमार से घटनाक्रम जानने का प्रयास कर रहे हैं जिससे अपराध हुआ और वारदात के बाद वह कहां था। उन्होंने कहा कि उससे साथियों और दोस्तों के बारे में भी पूछताछ की गई जिन्होंने उसे छिपने में मदद की।

छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड मामले (Chhatrasal Stadium Murder Case) में ओलंपिक खेलों में दो बार पदक विजेता रहे सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लगभग चार घंटे पूछताछ की। इस दौरान वे कई बार रोए फिर अपनी गलती को स्वीकार की। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ डर पैदा करना था। किसी को मारने का नहीं था। इस हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। इस बीच इस मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब सुशील को एक और झटका लगा है। उत्तर रेलवे ने उनको नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सुशील के निलंबल की तैयारी उसकी गिरफ्तारी के बाद ही शुरू हो गई थी। मंगलवार को उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी है कि सुशील को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम सुशील कुमार और अजय को सुबह छत्रसाल स्टेडियम, मॉडल टाउन और फिर पहलवान को उनके घर लेकर गई थी। दिल्ली पुलिस की टीम ये जानना चाहती है कि आखिर उस रात क्या हुआ था और क्या सुशील कुमार के संबंध गैंगस्टर से हैं? यही नहीं, दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच यह भी जानना चाहती है कि फरारी के दौरान सुशील कुमार की किस-किस शख्स ने मदद की और वह कहां-कहां गया था। आपको बता दें सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प के मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक पहलवान की मौत हो गई थी। कुमार और उसके साथी अजय को दिल्ली के मुंडका क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि वे कई कोणों से मामले की छानबीन कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि हम कुमार से घटनाक्रम जानने का प्रयास कर रहे हैं जिससे अपराध हुआ और वारदात के बाद वह कहां था। उन्होंने कहा कि उससे साथियों और दोस्तों के बारे में भी पूछताछ की गई जिन्होंने उसे छिपने में मदद की। अपराध के दृश्य को पुनः निर्मित करने के लिए उसे घटनास्थल पर ले जाया जाएगा। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि घटना मॉडल टाउन स्थित एक संपत्ति को लेकर

उपजे विवाद के कारण हुई थी। पुलिस ने बताया कि कुमार से आगे की पूछताछ में स्पष्ट होगा कि झगड़ा संपत्ति को लेकर उपजे विवाद के कारण हुआ था या नहीं। पुलिस ने कहा कि पहलवानसागर राणा और उसके दोस्तों सोनू और अमित कुमार पर किए गए हमले का कारण पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस ने घटना के उस कथित वीडियो के बारे में बताने से इनकार कर दिया जिसे बनाने के लिए कथित रूप से कुमार ने अपने साथी से कहा था।

Tags

Next Story