सुपरटेक के एमडी को गिरफ्तार करने नोएडा पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस

सुपरटेक के एमडी को गिरफ्तार करने नोएडा पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस
X
नोएडा पुलिस ने बताया कि रायपुर जिले में सुपरटेक के प्रबंध निदेशक आर के अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।

नोएडा में छत्तीसगढ़ पुलिस सुपरटेक के प्रबंध निदेशक आर के अरोड़ा के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए नोएडा पहुंची लेकिन वह घर पर नहीं मिले। नोएडा पुलिस ने बताया कि रायपुर जिले में सुपरटेक के प्रबंध निदेशक आर के अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।

उनकी गिरफ्तारी का वारंट लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस नोएडा आयी थी और नोएडा पुलिस से सहयोग मांगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस उनके घर गई लेकिन वहां पर वह नहीं मिले जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस उनके घर नोटिस चस्पा कर लौट गई।

महिला की मौत के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

नोएडा में एक महिला की मौत के मामले में पति सहित तीन लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज के लालच में उनकी बेटी की हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र के एच्क्षर गांव में रहने वाली प्रीति पांडे का शव 10 अगस्त की रात उनके घर में पंखे से लटका मिला था। ससुराल वालों ने पुलिस को बताया था कि उसने आत्महत्या की है।

पुलिस ने मृतका के पिता नवल किशोर चौबे ने थाना बीटा- 2 में शिकायत दर्ज कराई कि प्रीति की उसके पति प्रशांत पांडे और दो अन्य लोग अशोक पांडे तथा प्रदीप पांडे ने दहेज के लिए हत्या की है। उन्होंने बताया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है।

Tags

Next Story