Delhi: सीएम केजरीवाल ने किया नए स्कूल का उद्घाटन, कहा- हम दे रहे बेहतर सुविधाएं

Delhi: सीएम केजरीवाल ने किया नए स्कूल का उद्घाटन, कहा- हम दे रहे बेहतर सुविधाएं
X
सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बुधवार को राजाधानी दिल्ली के संगम विहार में नए स्कूल (New School) का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्हाेंने दावा किया जा रहा है कि यहां प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर...

हरिभूमि न्यूज, नई दिल्ली: मुख्य अतिथि सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले स्कूल परिसर में स्थित बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर दीप प्रज्वलित कर नए स्कूल का उद्घाटन किया। और बोले हम अपने गरीबों के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे। यह मेरी जिम्मेदारी है। यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को संगम विहार स्थित देवली पहाड़ी में नए स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर कहा। केजरीवाल ने कहा कि आपके बच्चे मेरे बच्चे हैं। मेरा एक बेटा और एक बेटी है। मैं अपने बच्चों से आपके बच्चों को अलग नहीं मानता हूं। मैं जैसी शिक्षा अपने बच्चों को देता हूं, उससे अच्छी शिक्षा आपके बच्चों को दिलाऊंगा। आपके बच्चों को डॉक्टर व इंजीनियर बनाएंगे। यहां से कई बच्चों ने नीट की परीक्षा पास की है। अब सरकारी स्कूलों के कई बच्चे डॉक्टर व इंजीनियर बन रहे हैं। यहां सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस शानदार और नए स्कूल के शुरुआत की। इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी (Minister Atishi) विधायक प्रकाश जारवाल और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

स्कूल का उद्घाटन करने में मुझे सबसे ज्यादा खुशी

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार बहुत सारे काम कर रही है। मैं रोज दिल्ली (Delhi) में कहीं न कहीं उद्घाटन करने जाता हूं। दिल्ली में कहीं सड़कें तो कहीं फ्लाईओवर बन रहे हैं, तो कहीं बिजली-पानी पर काम हो रहा है। लेकिन जब मैं किसी स्कूल का उद्घाटन करने जाता हूं तो सबसे ज्यादा खुशी होती है। मैं हर महीने दो-तीन स्कूलों का उद्घाटन करने जाता हूं। देवली में बना यह स्कूल जितना शानदार है, उतनी ही शानदार स्कूल पूरी दिल्ली में बनाए जा रहे हैं। स्कूलों के उद्घाटन के दौरान मुझे बच्चों के चेहरे पर जो खुशी दिखाई देती है, वो खुशी और किसी काम में नहीं दिखाई देती है।

दिल्ली को पता है कि हम कितनी मुसीबत में चला रहे सरकार

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देवली इलाके में पानी का इंतजाम करा रहा हूं। मेरी विधायक (Legislator) से इस बारे में बात हुई है। यह पूरा इलाका मेरी नजर में हैं। यहां के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। संगम विहार और देवली में पानी की समस्या है। इस इलाके में पानी का इंतजाम करना मेरी जिम्मेदारी है। अभी सीवर लाइन डाली जा रही है। सड़कें बनाई जा रही है। पूरी दिल्ली की जनता को पता है कि हम कितनी मुसीबत और तकलीफों के साथ सरकार चला रहे हैं। पानी का भी इंतजाम कर देंगे।

Also Read: Article 370 Abrogation: आर्टिकल 370 पर आज से होगी SC में सुनवाई, CJI खुद करेंगे पीठ की अध्यक्षता

देश के हर तबके के बच्चे को बराबरी का अवसर मिलना चाहिए

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल का एक ही सपना है कि इस देश के हर तबके के बच्चे को बराबरी का अवसर मिलना चाहिए। जब एक बच्चा गरीब परिवार में पैदा होता है तो उसकी मजबूरी नहीं होनी चाहिए कि वो किसी दुकान पर बैठे या किसी और के घर में काम करे। पिछले 8 साल में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के स्कूलों में जो शिक्षा क्रांति आई है, आज उसी का नतीजा है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी शिक्षा क्रांति का नतीजा है कि पिछले 7 साल से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूल से बेहतर आ रहे हैं। आज दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं को पास कर देश के बड़े बड़े संस्थानों में एडमिशन ले रहे है।

Tags

Next Story