ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, परिवहन मंत्री ने दिया 15 ऑक्सीजन टैंकर खरीदने का आर्डर

राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निर्देश के 24 घंटे के भीतर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने ऑक्सीजन (Oxygen) के ट्रांसपोर्टेशन (Transportation) के लिए 15 क्रायोजेनिक टैंकर (15 Cryogenic Tankers) खरीदने का आदेश दिया है।
सीएम केजरीवाल ने ओमिक्रॉन (Omicron) से निपटने की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) को जल्द से जल्द इन टैंकरों को खरीदने के आदेश जारी करने का निर्देश दिया था। इसके बाद परिवहन मंत्री ने शुक्रवार को डीटीसी बोर्ड (DTC Board) की आपात बैठक कर यह आदेश जारी किया। ये टैंकर 10, 15 और 20 मीट्रिक टन क्षमता के होंगे, जिनकी कुल क्षमता 225 मीट्रिक टन होगी।
इस टैंकर के मिलने के बाद दिल्ली को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन के परिवहन में कोई दिक्कत नहीं होगी. परिवहन मंत्री गहलोत का कहना है कि उनकी सरकार कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। कहीं भी ऑक्सीजन पहुंचाने में दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। कहीं भी ऑक्सीजन पहुंचाने में दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
दिल्ली सरकार ने आपात स्थिति में ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन ( Oxygen Transportation) के लिए 15 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) टैंकर खरीदने का आदेश दिया है। अब जल्द ही टैंकर आएंगे। मुख्यमंत्री ने 23 दिसंबर को कोविड-19 के नए रूप और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नए आदेशों के मद्देनजर आपात बैठक की थी।
इसके बाद शुक्रवार को डीटीसी बोर्ड की आपात बैठक हुई। इसके बाद क्रायोजेनिक टैंकर खरीदने का आदेश जारी किया गया है। डीटीसी इन टैंकरों के संचालन के लिए कर्मचारियों की भर्ती करेगी। इसमें एक ड्राइवर और एक सहायक को आठ घंटे तक एक टैंकर चलाने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
इन टैंकरों के आने से किसी भी आपात स्थिति में दिल्ली के बाहर से ऑक्सीजन की आवश्यकता और दोनों शहरों के बीच इसका वितरण सुनिश्चित होगा। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने कहा कि जल्द ही ये टैंकर दिल्ली को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS