Delhi Suicide: आईजीआई एयरपोर्ट पर CISF जवान ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Crime) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर मंगलवार को सीआईएसएफ (CISF) के एक जवान ने खुद को गोली मार (CISF Soldier Suicide) ली। इस मामले के सामने आने के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। इस जानकारी अधिकारियों ने दी। कांस्टेबल रैंक के जवान की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कांस्टेबल बी शिफ्ट में तैनात था।
अधिकारियों ने बताया कि जवान ने शाम करीब 4.45 बजे आईजीआई हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 के बाथरूम में अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, इसकी सूचना मृतक के परिवार वालों दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
A CISF constable deployed in 'B' shift duty at Terminal 3 of Indira Gandhi International Airport died allegedly by shooting himself inside the washroom on Level 2 of the airport.
— ANI (@ANI) January 10, 2023
वहीं दिल्ली में बदमाशों ने दिनदहाड़े सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी और कैश वैन लूट कर फरार हो गए। घटना उत्तरी दिल्ली जिले के वजीराबाद में शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS