दिल्ली: छात्रों के दो गुटों में जबरदस्त झगड़ा, 12वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

दिल्ली: छात्रों के दो गुटों में जबरदस्त झगड़ा, 12वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या
X
राजधानी दिल्ली में दक्षिणी जिले के हंसराज सेठी पार्क के पास छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा होने के बाद ओखला के निवासी मोहन मनिया पर चाकू से हमला किया गया। चाकू छात्र के सीने में लगा, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। जाने पूरी खबर...

राजधानी दिल्ली में हंसराज सेठी पार्क के पास छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा होने के बाद ओखला के निवासी मोहन मनिया पर चाकू से हमला किया गया। चाकू छात्र के सीने में लगा, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।

दरअसल मामला दिल्ली के कालकाजी इलाके का है। घटना करीब सोमवार 2.30 बजे की है। हंसराज सेठी पार्क के पास दो गुटों के बीच में झगड़ा हो गया। जिसके बाद ओखला के निवासी मनिया को चाकू मार दिया। चाकू छात्र के सीने में लगा। चाकू लगने के बाद छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे नजदीक के पूर्णिया सेठी अस्पताल पहुंचाया गया। जख्म इतने गहरे थे कि छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की

दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी थाने की पुलिस इस मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इतना ही नहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इससे पहले भी उत्तर-पूर्वी जिले के सुदंर नगरी में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इतना ही नहीं इस हत्या के बाद मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। बहुत सारे लोग प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने वहां पर अतिरिक्त बल लगा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।

Tags

Next Story