'Classroom Scam सीएम Kejriwal के निर्देश पर हुआ, विजिलेंस विभाग की रिपोर्ट से हुआ साफ', BJP का CM केजरीवाल पर आरोप

Classroom Scam सीएम Kejriwal के निर्देश पर हुआ, विजिलेंस विभाग की रिपोर्ट से हुआ साफ, BJP का CM केजरीवाल पर आरोप
X
Classroom Scam: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर क्लासरूम घोटाले करने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि विजिलेंस विभाग की रिपोर्ट से साफ हो गया है कि इस मामले में केजरीवाल भी शामिल हैं।

Classroom Scam: बीजेपी सांसद ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर क्लासरुम घोटाले करने का आरोप लगाया है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने आज यानी शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि विजिलेंस विभाग (Vigilance Department) द्वारा लोकायुक्त को सौंपी गई रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर 7180 क्लासरूम को 4126 कर दिया गया, लेकिन पैसों में किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं की गई। उन्होंने आगे कहा कि 100 करोड़ के ऊपर के प्रोजेक्ट को कैबिनेट में लाया जाता है, फिर वह उपराज्यपाल के पास भी भेजा जाता है, लेकिन केजरीवाल के कहने पर पूरे प्रोजेक्ट को 16 छोटे-छोटे भागों में बांट दिया गया और यह पूरा प्रोजेक्ट 19 अक्टूबर 2015 को तत्कालिन पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येन्द्र जैन द्वारा ही अप्रूव कर दिया गया।

इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए

मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी मांग है कि इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। आम आदमी पार्टी एक ऐसी सरकार दिल्ली में चला रही है जिसे चोरों की बारात कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी और उनके मुखिया स्वयं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। दिल्ली में पेनिक बटन, डीटीसी बस, आलीशान आवास, शराब, जलबोर्ड जैसे घोटाले करने के बाद शिक्षा के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल की शह पर स्कूलों के कमरे बनवाने में भी घोटाला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि एक सेमी स्ट्रक्चर कमरा बनवाने के लिए केजरीवाल सरकार ने 32 लाख रुपये खर्च कर डाले, जबकि भाजपा जब नगर निगम में थी, तो परमानेंट स्ट्रक्चर 9 लाख 50 हजार रुपये में प्रति कमरा बनवाया था।

CM केजरीवाल बताएं कि रिपोर्ट में शामिल लोगों से क्या संबंध- खुराना

दिल्ली भाजपा मंत्री हरीश खुराना ने कहा कि अब वह दिन आ गया है कि जल्द ही सीएम केजरीवाल भी सलाखों के पीछे होंगे। विजिलेंस विभाग ने लोकायुक्त को जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें मुख्य रूप से पांच लोग शामिल हैं। पहले स्वयं अरविंद केजरीवाल जिनके निर्देश पर घोटाले को अंजाम दिया गया, दूसरा उस वक्त के तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन और बब्बर एंड बब्बर एसोसिएट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में एक नया नाम तेवतिया चौहान एंड शर्मा आर्किटेक्ट का आया है। यह वही आर्किटेक्ट है जिसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 6 फ्लैग स्टॉफ रोड स्थित शीशमहल का निर्माण करा कर करोड़ों के घोटाले को सह दी गई। इतना ही नहीं रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बब्बर एंड बब्बर एसोसिएट की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। इसलिए अब अरविंद केजरीवाल को बताना होगा कि क्लासरूम घोटाले में जिनके भी नाम है, उससे उनका क्या संबंध है।

ये भी पढ़ें...PM Modi Degree Controversy: सीएम केजरीवाल को गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका, रिव्यू पिटीशन याचिका खारिज

Tags

Next Story