IMS-DIA में नोएडा अथॉरिटी के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान, स्वच्छ नोएडा स्वास्थ्य नोएडा का दिया संदेश

नोएडा। आईएमएस डिजाइन एण्ड इनोवेशन एकेडमी ने नोएडा अथॉरिटी के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता कैम्पेन चलाया। बृहस्पतिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आरआरआर थीम के तहत छात्रों को जागरूक किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्रो ने वाल पेंटिंग, कैनवास पेंटिंग एवं कबाड़ से जुगाड़ बनाकर स्वच्छ नोएडा स्वास्थ्य नोएडा के संदेश दिए।
ये भी पढ़ें- IMS में जीरो वेस्ट कैम्पस की पहल, कचरे से खाद बनाने के लिए एरोबिन मशीन की स्थापना
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस-डीआईए की निदेशिका डॉ. अनुराधा मोदक ने छात्रों से अपने घर, मुहल्ले, सेक्टर एवं सोसायटी को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत की शुरुआत सबसे पहले हमें खुद से ही करनी होगी। हम सभी को अपनी छोटी-छोटी भूल को सुधार कर अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। हमें आदत डालनी होगी कि अपने द्वारा उपयोग की गई किसी भी वस्तु के अवशेष को हम खुद से कूड़ेदान में डालें, साथ ही जहां तक हो सके अपने आसपास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
ये भी पढ़ें- IMS-DIA में ओरियंटेशन का आयोजन, डिजाईन इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स ने छात्रों को दिए ये गुरु मंत्र
वहीं कार्यक्रम के दौरान नोएडा अथॉरिट, जन स्वास्थ्य विभाग के असिस्टेंट मैनेजर अरुण कुमार ने कहा कि नोएडा को हरित, स्वच्छ और बेहतर बनाने के उद्देश्य से आईएमएस-डीआईए में स्वच्छता जागरूकता कैम्पेन चलाया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने सेक्टर और सोसाइटी के आस-पास कूड़ा ना फैलाए एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।
ये भी पढ़ें- आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS