CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की होगी शुरुआत, हेल्पलाइन नंबर जारी

CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की होगी शुरुआत, हेल्पलाइन नंबर जारी
X
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे डॉक्टरों, इंजीनियरों और कामगारों ने सिर्फ 15 दिनों में 1000 आईसीयू बेड तैयार ​कर दिए, दुनिया भर के लिए ये एक मिसाल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं। हमने दिल्ली के हर ज़िले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है। ये खबर दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात है। वहीं पॉजिटिव रेट (Positive Rate) भी पहले के मुकाबले बेहतर हो रहे है। इस बात की जानकारी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) दी है। उन्होंने कहा कि आज कोरोना के केस और कम (Reduce corona new cases) आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,500 केस आए हैं, कल कोरोना के 8,500 केस आए थे। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 11 फीसदी हो गई है, कल संक्रमण दर 12 फीसदी थी। दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना कम हो रहा है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे डॉक्टरों, इंजीनियरों और कामगारों ने सिर्फ 15 दिनों में 1000 आईसीयू बेड तैयार ​कर दिए, दुनिया भर के लिए ये एक मिसाल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं। हमने दिल्ली के हर ज़िले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है।

ऐसे मरीज़ जो होम आइसोलेशन में हैं अगर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी। अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं।

Tags

Next Story