CM केजरीवाल का ऐलान, सरकार 15 अगस्त तक दिल्ली में लगाएगी 500 तिरंगे

CM केजरीवाल का ऐलान, सरकार 15 अगस्त तक दिल्ली में लगाएगी 500 तिरंगे
X
आजादी के 75वें साल में दिल्ली भर में 115 फीट ऊंचे अमर तिरंगे के सम्मान में शनिवार को त्यागराज स्टेडियम (Thyagaraj Stadium) में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि 15 अगस्त तक दिल्ली में 500 जगहों पर तिरंगा फहराया जाएगा।

आजादी के 75वें साल में दिल्ली भर में 115 फीट ऊंचे अमर तिरंगे के सम्मान में शनिवार को त्यागराज स्टेडियम (Thyagaraj Stadium) में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि 15 अगस्त तक दिल्ली में 500 जगहों पर तिरंगा फहराया जाएगा।

मुख्यमंत्री केजरीवाल (ChiefMinister Kejriwal) ने कहा कि आप सरकार (AAP Government) अपने "देशभक्ति बजट" के तहत दिल्ली के कई हिस्सों में 500 तिरंगे लगाएगी, जिसकी देखभाल के लिए स्वयंसेवी-आधारित समितियों (Volunteer-Based Committees) का गठन किया गया है। पांच सदस्यीय तिरंगा सम्मान समिति संबंधित स्थान पर प्रत्येक तिरंगे की स्थिति पर नजर रखेगी।

उन्होंने कहा प्रत्येक तिरंगा सम्मान समिति अपने साथ 1000 युवा स्वयंसेवकों को जोड़ेगी, जो समाज कल्याण से जुड़े कार्यों के लिए प्रतिबद्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगा सम्मान समिति (Tiranga Samman Samiti) पीडब्ल्यूडी (PWD) अधिकारियों को सूचित करेगी कि धूल, आंधी या प्रदूषण से किसी तिरंगे को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है।

उन्होंने कहा इन स्वयंसेवकों को पांच कार्य सौंपे जाएंगे। अपने क्षेत्र में कोई भूखा न सोए, कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे, जरूरतमंदों को चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जाए, कोई बेघर सड़कों पर न रहे और संबंधित क्षेत्रों में साफ-सफाई हो।

सीएम ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर 200 तिरंगे लगाए गए हैं और 15 अगस्त तक सभी 500 तिरंगे लगाए जाएंगे। दिल्ली सरकार (Government of Delhi) ने पिछले साल अपने 'देशभक्ति बजट' के तहत पूरे शहर में 115 फीट की ऊंचाई के साथ 500 तिरंगे लगाने की घोषणा की थी।

Tags

Next Story