सीएम केजरीवाल की पीएम मोदी से विनती, बोले- AAP के सभी मंत्री और विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए, ताकि...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party- आप) नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है।
सीएम केजरीवाल ने कहा, मैंने कुछ महीने पहले ही बता दिया था भारतीय जनता पार्टी फर्जी केस में सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को गिरफ्तार करेगी। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी ने जांच एजेंसियों को मनीष सिसोदिया पर किसी न किसी तरह का फर्जी केस बनाने को कहा है। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) देश की शिक्षा क्रांति के जनक हैं।
अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भ्रष्ट हैं तो फिर ईमानदार कौन है
मनीष सिसोदिया ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। ऐसे व्यक्ति को जेल में डालना चाहिए या पूरे देश के स्कूलों को ठीक करने की जिम्मेदारी देनी चाहिए? अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भ्रष्ट हैं तो फिर ईमानदार कौन है? सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरी प्रधानमंत्री जी से विनती है.. एक-एक करके जेल में डालने की जगह आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों और विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। एक साथ सारी जांच कर लीजिए ताकि उसके बाद हम काम कर सकें।
सीएम केजरीवाल ने पूछा- क्या मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं
इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार के स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं। पहले इन बच्चों को थर्ड क्लास शिक्षा मिलती थी। मनीष सिसोदिया ने इन्हें अच्छे भविष्य की उम्मीद दी है। मैं 18 लाख बच्चों पूछना चाहता हूं कि क्या उनके मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS