दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में CM केजरीवाल का बड़ा फैसला, बसों और फ़्री राशन समेत किए ये ऐलान

देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( arvind kejriwal) ने कहा कि दिल्ली सरकार (delhi government) 1,950 बसें खरीदेगी और 4,800 बसों के लिए टेंडर निकालेगी, जो दिसंबर 2024 तक दिल्ली के बेड़े को 11,000 से अधिक बसों तक ले जाएगी।
उन्होंने कहा कि बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुछ अन्य फैसले भी लिए गए। एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में केजरीवाल ने कहा "दिल्ली सरकार अब सार्वजनिक परिवहन को और अधिक आरामदायक और विश्वस्तरीय बनाएगी। हम परिवहन क्षेत्र के एकीकरण और आधुनिकीकरण पर ध्यान देंगे और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाएंगे।
दिल्ली की बेहतरी के लिए आज केबिनेट बैठक में लिए फ़ैसले-
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 29, 2022
▪️Dec 2024 तक दिल्ली की सड़कों पर 11,910 बसें होंगी
▪️बड़े स्तर पर लोगों को अर्बन फार्मिंग सिखाएंगे
▪️30 सितम्बर तक गरीबों को फ़्री राशन मिलता रहेगा
▪️दिल्ली में गांवों के विकास के लिए विधानसभा स्तर पर पैसा दिया जाएगा https://t.co/978pUhBzq7
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने मुफ्त राशन योजना (free ration scheme) को 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है।मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार शहरी कृषि पहल शुरू करने के लिए विशेषज्ञों की भर्ती करेगी। इस पहल की घोषणा बजट में की गई थी।
केजरीवाल ने कहा, "हम इस परियोजना के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ( indian agricultural research institute) के साथ काम करेंगे। ये विशेषज्ञ वार्ड स्तर पर 1,000 कार्यशालाएं आयोजित कर लोगों को प्रशिक्षित करेंगे। हमें उम्मीद है कि इससे करीब 25,000 लोग लाभान्वित होंगे।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS