बड़ी खबर: दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में 'Work From Home' खत्म, CM अरविंद केजरीवाल ने जारी किया आदेश

बड़ी खबर: दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में Work From Home खत्म, CM अरविंद केजरीवाल ने जारी किया आदेश
X
कोरोना संक्रमण के चलते जहां सरकारी व अन्य कार्यालयों में 25 से 50 प्रतिशत स्टाफ काम कर रहा था और बाकी का स्टाफ वर्क फ्रोम होम से कार्य कर रहे थे। आज सरकार ने 100 प्रतिशत स्टाफ को कार्यालय में आकर कार्य करने की अनुमति दे दी है।

कोरोना महामारी के कारण सरकारी कार्यालयों के अधिकारी 50 प्रतिशत घरों से ही काम कर रहे थे। दिल्ली में अब कोरोना के मामले बेहद कम हो चुके है। वहीं दिल्ली में आज से प्रथम चरण का कोरोना टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया है। जिसको देखते हुये दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है।

कोरोना संक्रमण के चलते जहां सरकारी व अन्य कार्यालयों में 25 से 50 प्रतिशत स्टाफ काम कर रहा था और बाकी का स्टाफ वर्क फ्रोम होम से कार्य कर रहे थे। आज सरकार ने 100 प्रतिशत स्टाफ को कार्यालय में आकर कार्य करने की अनुमति दे दी है। दिल्ली सरकार के आदेश के बाद आज से दिल्ली में मौजूद सभी सरकारी कार्यालय, निकाय, निगम और निजी संस्‍थानों में ये नियम लागू माना जाएगा।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 340 नए मामले मिले

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 340 नए मामले मिले हैं। इसके पहले बीते दिन 390 मरीजों ने संक्रमण से रिकवरी कर ली। जबकि कोरोना संक्रमित 4 लोगों की मौतें हुई हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अभी तक कुल 6,31,589 मामले सामने आए हैं। इनमें से 6,17,930 की ठीक हो चुके है। दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 10,722 तक पहुंच गया है।

Tags

Next Story