प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल से मिले सीएम केजरीवाल, बोले- हम जल्द नर्सरी एडमिशन को खोलने की प्रक्रिया करेंगे शुरू

प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल से मिले सीएम केजरीवाल, बोले- हम जल्द नर्सरी एडमिशन को खोलने की प्रक्रिया करेंगे शुरू
X
प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन और प्रिंसिपल के साथ हुई बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को देखते हुए लोग इकोनॉमी खोलने की बात की जा रही है, लेकिन कोई नहीं चाहता कि बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जाए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल से आज मुलाकात हुई। इस मुलाकात में स्कूल की पढ़ाई और नर्सरी में एडमिशन को लेकर बातचीत की गई। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी में स्कूलों के संचालन प्रक्रिया को जाना साथ ही बच्चों की उपस्थिति के ऊपर भी चर्चा की।

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने लोगों को संबोधित भी किया। निजी स्कूलों (Private Schools) के प्रधानाचार्यों से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम तुरंत नर्सरी एडमिशन (Nursery Admission) को खोलने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इस बार कोविड की वजह से थोड़ी देर हो गई। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही बाकी स्कूल भी खुल जाएंगे।

प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन और प्रिंसिपल के साथ हुई बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को देखते हुए लोग इकोनॉमी खोलने की बात की जा रही है, लेकिन कोई नहीं चाहता कि बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जाए।

सीएम ने कहा कि कोविड की वजह से स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया में ढिलाई हुई है, लेकिन सरकार कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नर्सरी एडमिशन शुरू करने की मांग पर उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से हुई देरी को देखते हुए अब इसकी भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story