प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल से मिले सीएम केजरीवाल, बोले- हम जल्द नर्सरी एडमिशन को खोलने की प्रक्रिया करेंगे शुरू

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल से आज मुलाकात हुई। इस मुलाकात में स्कूल की पढ़ाई और नर्सरी में एडमिशन को लेकर बातचीत की गई। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी में स्कूलों के संचालन प्रक्रिया को जाना साथ ही बच्चों की उपस्थिति के ऊपर भी चर्चा की।
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने लोगों को संबोधित भी किया। निजी स्कूलों (Private Schools) के प्रधानाचार्यों से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम तुरंत नर्सरी एडमिशन (Nursery Admission) को खोलने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इस बार कोविड की वजह से थोड़ी देर हो गई। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही बाकी स्कूल भी खुल जाएंगे।
हम तुरंत नर्सरी एडमिशन को खोलने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इस बार कोविड की वजह से थोड़ी देर हो गई। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही बाकी स्कूल भी खुल जाएंगे: निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/M7eAjCMYdq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2021
प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन और प्रिंसिपल के साथ हुई बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को देखते हुए लोग इकोनॉमी खोलने की बात की जा रही है, लेकिन कोई नहीं चाहता कि बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जाए।
सीएम ने कहा कि कोविड की वजह से स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया में ढिलाई हुई है, लेकिन सरकार कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नर्सरी एडमिशन शुरू करने की मांग पर उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से हुई देरी को देखते हुए अब इसकी भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS