MCD Election: बैकफुट पर चल रही 'AAP' को मिली संजीवनी, केजरीवाल ने दिया 'बीजेपी के 10 वीडियो VS आप के 10 काम' का नारा

MCD Election: बैकफुट पर चल रही  AAP को मिली संजीवनी, केजरीवाल ने दिया बीजेपी के 10 वीडियो VS आप के 10 काम का नारा
X
तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी बैकफुट पर आ गई थी, लेकिन आज आप में नया जोश देखा गया। स्वयं सीएम अरविंद केजरीवाल ने तो सीधे 'बीजेपी के दस वीडियो बनाम आप के दस कामों' का नारा दे दिया। पढ़िये 'आप' के उत्साह की वजह...

नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली के राजनीति में खूब बवाल मचा हुआ है। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। इसी क्रम में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के ऊपर बड़ा निशाना साधा है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आपको बीजेपी के 10 वीडियो चाहिए या केजरीवाल के 10 काम, फैसला आपको करना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि MCD चुनाव बड़ा साफ होता जा रहा है। भाजपा के 10 वीडियो बनाम केजरीवाल के 10 काम। अब जनता को तय करना है कि उनको भाजपा के 10 वीडियो चाहिए या केजरीवाल के 10 काम। उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव चार दिसंबर को होगा। दिल्ली की जनता इन सब वीडियो के जवाब दे देगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी को केवल आरोप लगाने आते हैं। मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी बड़े-बड़े आरोप लगाए गए। अब कल की सीबीआई की चार्जशीट से स्पष्ट हो गया है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ रत्ती भर सबूत भी नहीं मिला। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी। उन्होंने कहा कि आने वाले एमसीडी चुनाव में जनता आप को समर्थन दें।

सत्येंद्र जैन के वीडियो से आप बैकफुट पर

बीजेपी पिछले कुछ दिनों से तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के वीडियो वायरल कर रही है। आरोप के मुताबिक सत्येंद्र जैन जहां जेल के भीतर मसाज लेते तो उचित आहार का सेवन करते नजर आ रहे हैं। शुरुआत में आप ने सत्येंद्र जैन का यह कहते हुए बचाव किया था कि सत्येंद्र जेल के भीतर गिर गए, जिस कारण उन्हें फिजियोथेरेपी देनी पड़ रही है। हालांकि जब खुलासा हुआ कि जो शख्स मसाज देता दिख रहा था, वो बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोपी था। यह खुलासा होने के बाद आप बैकफुट पर आ गई थी।

अब आप को मिली 'संजीवनी'

अब जबकि सीबीआई की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं है तो आम आदमी पार्टी का एक प्रकार की संजीवनी मिली है। यही कारण है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वयं सामने आकर 'बीजेपी के 10 वीडियो बनाम केजरीवाल के 10 काम' का नारा दे दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी की आगे की रणनीति क्या रहेगी। बता दें कि एमसीडी चुनाव चार दिसंबर को होना है। नतीजा 7 दिसंबर को आएगा।

Tags

Next Story