MCD में जीत के बाद CM अरविंद केजरीवाल का तोहफा, 450 तरह के मेडिकल टेस्ट किए मुफ्त, यहां देखें लिस्ट

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की एमसीडी चुनाव (MCD Election) में जीत के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने राजधानी के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार ने एक जनवरी 2023 से अपने सभी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla Clinic) में 450 तरह की मेडिकल जांच (Medical Test) बिल्कुल फ्री में करने का ऐलान किया है।
प्रस्ताव को मिली मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली सरकार द्वारा वर्तमान में 212 तरह की मेडिकल जांच नि:शुल्क की जा रही है। दिल्ली सरकार अब एक जनवरी से 238 अन्य मेडिकल जांच को भी फ्री सेवा के दायरे में शामिल करेगी। इससे कुल 450 मेडिकल टेस्ट पूरी तरह फ्री हो जाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी इंसान की आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, लेकिन हमारा मिशन है कि सभी को अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा मिलती रहे। हेल्थकेयर भी महंगा हो गया है। बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते। 450 स्वास्थ्य जांच फ्री करने के कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।
बता दें कि दिल्ली में करीब 100 नए मोहल्ला क्लीनिकों का निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में चल रहा है। बताया जा रहा है कि अभी तक कुल 419 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं। वर्तमान में दिल्ली सरकार 212 तरह की स्वास्थ्य सेवाओं की जांच करती थी, साथ ही 125 प्रकार की दवाइयां भी उपलब्ध करवाती है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो दिल्ली सरकार के इन मोहल्ला क्लीनिकों में हर दिन 60 हजार से अधिक लोग अपना उपचार करवाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS