सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की ये मांग, वरना इस चीज से दिल्ली की हो सकती है बुरी हालत!

सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की ये मांग, वरना इस चीज से दिल्ली की हो सकती है बुरी हालत!
X
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने की पृष्ठभूमि में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र सरकार से वहां से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की।

दुनियाभर में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। इसी बीच ब्रिटेन में नये प्रकार के कोरोना वायरस का पता लगा है जो तेजी से फैलता है। जिसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि ब्रिटेन से आने वाले सभी विमानों पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया जाए। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने की पृष्ठभूमि में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र सरकार से वहां से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन में वायरस के नए प्रकार के सामने आने पर चर्चा करने के लिए अपने संयुक्त निगरानी समूह की सोमवार को तत्काल बैठक बुलाई है। ब्रिटेन का कहना है कि इस नए प्रकार की वजह से देश में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस में नया बदलाव आया है जो सुपर-स्प्रेडर (तेजी से फैलता) है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर तत्काल रोक लगाई जाए।

गौरतलब है कि ब्रिटेन की सरकार द्वारा वायरस के नए प्रकार के 'नियंत्रण से बाहर' होने की चेतावनी जारी करने के बाद यूरोपीय संघ के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। इससे पहले, दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1091 मामले सामने आए। जबकि कोरोना के कारण 26 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 1275 लोग कोरोना वायरस से बिल्कुल ठीक होकर अपने घर चले गये। बीते करीब चार महीनों में पहली बार हुआ है जब 24 घंटे में इतने कम मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 6,17,005 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि मृतकों की संख्या 10,277 तक पहुंच गई है।

Tags

Next Story