विधानसभा में CM केजरीवाल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- केंद्र अगस्त में सिसोदिया को करेगी गिरफ्तार

विधानसभा में CM केजरीवाल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- केंद्र अगस्त में सिसोदिया को करेगी गिरफ्तार
X
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को विधानसभा (Delhi Assembly) में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) को लेकर चौंकाने वाली बात कही है। सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि अब केंद्र सरकार कह रही है कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगे।

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को विधानसभा (Delhi Assembly) में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) को लेकर चौंकाने वाली बात कही है। सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि अब केंद्र सरकार कह रही है कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगे। उन्होंने कहा वे लोग धमकिया दे रहे हैं कि अगस्त महीने के अंत तक मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार करेंगे।

केजरीवाल ने कहा मनीष सिसोदिया की जमकर तारीफ करते हुए कहा उन्होंने दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया है। उन्होंने स्कूलों को चमकाया हैं। आपके 19 राज्य के स्कूल एक तरफ और दिल्ली के स्कूल एक तरफ। ईडी ने हमारे एक कार्यकर्ता से पिछले हफ्ते 10 घंटे तक पूछताछ की थी। केजरीवाल ने कहा कि अब केंद्र सरकार कह रही है कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगे।

उन्होंने पूछा कि क्या सिसोदिया चोर लगते हैं। उन्होंने कहा कि हम कहते हैं कि गिरफ्तार (arrested) कर लो, हमें डर नहीं है। आज पूरा देश आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहा है। आम आदमी पार्टी को देखकर विपक्षी दलों की हालत खराब हो जाती है। सत्येंद्र जैन के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि केंद्र ने सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को गिरफ्तार किया है, जैन ने एक पैसा भी ठगा नहीं है।

जनता हमारे साथ है, जनता कह रही है कि ये लोग ईमानदार हैं। उन्होंने दिल्ली को वर्ल्ड क्लास स्कूल (World Class School) और मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) देने वाले नेता को गिरफ्तार किया। वह काला दिन था जिस दिन जैन को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने कहा कि जब से आप ने दिल्ली में सत्ता संभाली है, अन्य दल घबरा रहे हैं और पार्टी के काम की आलोचना कर रहे हैं। लेकिन हमारा काम सभी को पसंद आ रहा है, नतीजा यह है कि दिल्ली के बाद हमें पंजाब में भी सत्ता मिली और जो पार्टियां वहां लंबे समय से राज कर रही थीं, अब उनका काम खत्म हो गया है। अब पार्टी को कमजोर करने के लिए ही काम किया जा रहा है।

Tags

Next Story