CM केजरीवाल राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बोले- हमारी पार्टी के दो शीर्ष आदर्श, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज पार्टी की राष्ट्रीय परिषद (National Council) ऑनलाइन बैठक (Online Meeting) की। इस दौरान केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनाव लड़ने के लिए टिकट तथा पद मिलने की इच्छा नहीं रखने और इसके बजाय देश एवं समाज के लिए काम कर अपनी काबीलियत साबित करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि लोग उनकी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) जैसी पार्टी के रूप में पहचानें। इसलिए उन्होंने लोगों से पद और टिकट की अपनी आकांक्षाओं का त्याग करने के लिए कहा।
हमारी पार्टी के दो परम आदर्श है-
— AAP (@AamAadmiParty) September 11, 2021
शहीद-ए-आजम Bhagat Singh 🇮🇳
बाबा साहब Ambedkar 📚
इनकी तरह कुर्बानी देने और संघर्ष करने के लिए हमारे एक-एक कार्यकर्ता को तैयार रहना है - CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/oef6Jn3ZSJ
शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर हमारी पार्टी के दो शीर्ष आदर्श
केजरीवाल ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर हमारी पार्टी के दो शीर्ष आदर्श हैं। हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता को उनकी तरह बलिदान देने के लिए तैयार रहना होगा। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की 10वीं बैठक वैश्विक महामारी के कारण ऑनलाइन हुई। इनकी तरह कुर्बानी देने और संघर्ष करने के लिए हमारे एक-एक कार्यकर्ता को तैयार रहना चाहिए।
उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और गुजरात के चुनाव पर ध्यान केंद्रित
केजरीवाल ने कहा कि यदि आप मेरे पास पद मांगने आते हैं, तो इसका मतलब है कि आप इसके लायक नहीं हैं और आपको इसे मांगना पड़ रहा है। आपको इस तरह से काम करना चाहिए कि मुझे कहना पड़े कि यह पद आपको संभालना चाहिए। आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी को विस्तार देने की योजना के तहत उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और गुजरात पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां चुनाव होने हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS