गुजरात में बीजेपी के खिलाफ सीएम केजरीवाल की हुंकार, बोले- सदन में नानी याद दिला देंगे...

गुजरात में बीजेपी के खिलाफ सीएम केजरीवाल की हुंकार, बोले- सदन में नानी याद दिला देंगे...
X
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से नतीजे आए हैं, मैं बीजेपी और कांग्रेस के लोगों के बयान सुन रहा हूं। वो बौखलाए और डरे हुए हैं। यहां 25 साल से बीजेपी शासन कर रही है क्योंकि उसने दूसरी पार्टी को अपनी जेब में रखा हुआ है। आप 27 कार्पोरेटर में से किसी के पास बीजेपी वालों का फोन आया? फोन आएगा, वो योजना बना रहे हैं।

गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने रोड शो से पहले सूरत में नवनिर्वाचित कार्पोरेटरों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपको सूरत की जनता ने विपक्ष की भूमिका दी है, सदन के अंदर उनकी नानी याद दिला देना लेकिन कोई गलत काम नहीं होने देना। अब भाजपा वाले कुछ गलत काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि यहां आम आदमी पार्टी का विपक्ष आ गया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से नतीजे आए हैं, मैं बीजेपी और कांग्रेस के लोगों के बयान सुन रहा हूं।

वो बौखलाए और डरे हुए हैं। यहां 25 साल से बीजेपी शासन कर रही है क्योंकि उसने दूसरी पार्टी को अपनी जेब में रखा हुआ है। आप 27 कार्पोरेटर में से किसी के पास बीजेपी वालों का फोन आया? फोन आएगा, वो योजना बना रहे हैं। अगर हमारी पार्टी से एक भी आदमी टूटकर वहां चला गया तो बीजेपी वाले कहेंगे कि देखो ये भी वैसे ही निकले। उन्होंने कहा कि कई बार जीतने के बाद थोड़ा सा घमंड आ जाता है, ये मत होने देना। किसी का भी अपमान मत करना, 24 घंटे सिर्फ जनता की सेवा में लगे रहना।

आम आदमी पार्टी की जीत से भाजपा और कांग्रेस के नेता बौखलाए हुए है। लेकिन वो आप से नहीं डरते, वो आम आदमी पार्टी से नहीं डरते, वो उन 16 लाख लोगों से डरते है, जिन्होंने आपको वोट देकर आप पर भरोसा जताया है। इस दौरान आप के कार्यकर्ता ने कहा कि क्रांति का रास्ता कोई चुनता नहीं है, सब को भ्रष्टाचार मिटाना है, सब को चाहिए बदलाव लेकिन इसके लिए जो राजनीतिक रास्ता है वो कोई नहीं चुनता, सब डरते है। लेकिन जब आप ने आम आदमी की टोपी पहन कर वो रास्ता चुन लिया, आपने तभी युद्ध को जीत लिया।

Tags

Next Story