CM केजरीवाल ने गुजराती व्यापारियों के लिए खोला वादों का पिटारा, दी ये 5 गारंटी!

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) गुजरात के जामनगर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल ने टाउन हॉल में व्यापारियों से मुलाकात की। यहां केजरीवाल ने व्यापारियों (traders) को पांच चुनावी गारंटी दी।
केजरीवाल ने कहा कि अगर गुजरात में हमारी सरकार बानी तो हम व्यापारियों के लिए सरल कानून बनाएंगे, व्यापारियों का पैसा फंस जाता है जिससे उन्हें बहुत दिक्कत होती है, कमोडिटी एक्सचेंज में भी बहुत दिक्कत होती है। केजरीवाल ने कहा कि आज मैं गुजरात के व्यापारियों को पांच गारंटी दे रहा हूं। अगर गारंटी पूरी नहीं हुई तो मैं दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा।
उन्होंने कहा हम यहां व्यापारियों को सम्मान देंगे, देश में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि व्यापारी चोर हैं। केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा हम वैट एमनेस्टी स्कीम लाएंगे जिससे सारे मुकदमे खत्म हो जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि व्यापारियों के अंदर अक्सर डर का माहौल रहता हैं की कही उनको बिजनेस में घाटा न हो जाए। एक योजना बनाकर आपके डर का माहौल खत्म करेंगे आप चाहें जिस भी दल के हो।
उन्होंने दिल्ली का हवाला देते हुए कहा हम यहां रेड राज को बंद करेंगे, दिल्ली में भी हमने ऐसा किया। बिना रेड के 30 हजार करोड़ से 75 हजार करोड़ राजस्व हो गया। दिल्ली में डोर स्टेप डिलीवरी (door step delivery) शुरू कर भ्रष्टाचार खत्म किया। 1076 पर फोन करने से घर बैठे सारे काम होते हैं. ऐसी ही योजना गुजरात ने बनाएंगे।
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि पार्टियां को सिर्फ चुनाव के समय ही व्यापारी नजर आते हैं, क्योंकि चंदा लेना पड़ता है, लेकिन मैं आपके बीच चंदा लेने नहीं आया हूं। मैं गुजरात के विकास में भागीदार बनने आया हूं। अगर गुजरात में हमारी सरकार बनती है तो आप कहेंगे और हम करेंगे, क्योंकि आप समस्या जानते हैं, कार्यालय में बैठे बाबुओं को नहीं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कहा जाता था कि व्यापारी बीजेपी (bjp) का वोट बैंक है, लेकिन हमारी सरकार ने किसी को परेशान नहीं किया। आपने यहां जो कहा, मैंने सुना, लेकिन क्या बीजेपी (bjp) के लोग कभी बैठकर आपकी बात सुनते हैं?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS