सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली एमसीडी में आप की सरकार आ रही है, दिल्ली की जनता ने पूरे देश को दिया एक संदेश

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार आ रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली नगर निगम और गुजरात चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल को लेकर मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी में आप की शानदार जीत होने जा रही है। दिल्ली की जनता ने पूरे देश में संदेश दिया है कि आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। भाजपा ने मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए और सत्येंद्र जैन को बदनाम करने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने अपने वोट से साबित कर दिया कि दिल्ली में कोई घोटाला नहीं हुआ और भाजपा के सारे आरोप झूठे, साजिश व गंदी राजनीति से प्रेरित हैं।
जनता एक बार फिर भाजपा के झूठ, साज़िश और बेईमानी की राजनीति को नकार कर केजरीवाल की कट्टर ईमानदारी और काम करने की राजनीति को चुनने जा रही है। वहीं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने फिर से आम आदमी पार्टी पर भरोसा किया है। हमें उम्मीद है कि एमसीडी में काफी अच्छे नतीजे आएंगे। गुजरात चुनाव पर उन्होंने कहा कि कहा जा रहा था कि गुजरात भाजपा का गढ़ है। पहली बार किसी पार्टी को 15 से 20 फीसद वोट शेयर मिले तो यह बड़ी बात है। वहीं, आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में आप की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। हमारे लिए गर्व की बात है कि 8 दिसंबर को गुजरात के लोगों के प्यार की बदौलत हमें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने जा रहा है।
दिल्ली विधानसभा परिसर में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दिल्ली नगर निगम और गुजरात चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कई सवालों के जवाब दिए।
पहली बार किसी पार्टी को 15 से 20 फीसद वोट शेयर मिले तो यह बड़ी बात है
सीएम केजरीवाल ने मीडिया के पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं। कल मैं देख रहा था कि एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के काफी अच्छे नतीजे आए और दिल्ली की जनता ने फिर से आम आदमी पार्टी पर भरोसा किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि कल इसे ही नतीजे आएंगे। गुजरात को लेकर उन्होंने कहा कि गुजरात के नतीजों को लेकर हम पॉजिटिव हैं। हमारी नई पार्टी है। गुजरात में हमारी नई पार्टी ने एंट्री की है। कहा जा रहा था कि गुजरात भाजपा का गढ़ है। पहली बार किसी पार्टी को 15 से 20 फीसद वोट शेयर मिले तो यह बड़ी बात है।
दिल्ली की जनता इनके झांसे में नहीं आई
सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी चुनाव में भाजपा ने अपने कई मुख्यमंत्री, दर्जन भर से ज़्यादा केंद्रीय मंत्री उतार दिए और वो सभी केजरीवाल को गाली देते रहे, झूठे आरोप लगाते रहे। लेकिन दिल्ली की जनता इनके झांसे में नहीं आई और पूरी तरह से भाजपा की बेईमानी की राजनीति को नकार दिया। क्योंकि जनता जानती है कि केजरीवाल ने उनके लिए काम किए हैं। इसलिए आप को वोट डालकर जनता ने अपने दिल की बात बोल दी। जनता का यही प्यार अरविंद केजरीवाल की कट्टर ईमानदार राजनीति की गारंटी है और एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार लाकर जनता उसपर अपनी मोहर लगाने जा रही है।
गुजरात में आप की होने जा रही है धमाकेदार एंट्री
गुजरात चुनाव को लेकर सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। गुजरात के लोगों ने हमें बहुत प्यार दिया है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि 8 दिसंबर को गुजरात के लोगों के प्यार की बदौलत हमें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने जा रहा है। भाजपा गुजरात को अभेद्य क़िला बोलती है, लेकिन वहाँ के लोग ही हमें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने जा रहे हैं, क्योंकि लोग अब झूठ और बेईमानी की राजनीति के बजाय अपने बच्चों की बेहतरी, बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के लिए आप की राजनीति पर विश्वास दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हो रहा होगा कि मात्र 10 साल में कोई पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS