अरविंद केजरीवाल ने कहा, अब दिल्ली में लोगों को घर पर ही मिलेगा राशन

अरविंद केजरीवाल ने कहा, अब दिल्ली में लोगों को घर पर ही मिलेगा राशन
X
इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ होगा। इसे लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत अब लोगों को राशन की दुकान पर नहीं जाना होगा। लोगों के दवाजे पर ही सम्मानपूर्वक राशन पहुंचाया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्लीवासियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली कैबिनेट ने फैसला किया जरूरतमंद लोगों को घर-घर राशन पहुंचाएंगे। इस योजना का नाम 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' होगा। इसे लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत अब लोगों को राशन की दुकान पर नहीं जाना होगा। लोगों के दवाजे पर ही सम्मानपूर्वक राशन पहुंचाया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए खुशी की बात है, क्योंकि राजनीति में आने से पहले मैं और मनीष सिसोदिया जी परिवर्तन नाम की संस्था चलाया करते थे। तो दिल्ली के झुग्गी के लोगों के लिए काम किया करते थे। जब उनको राशन नहीं मिलता था तो उनको राशन दिलाने का काम किया करते थे।

सूचना का अधिकार हमने सबसे ज्यादा इस्तेमाल लोगों को राशन दिलाने का काम किया। उन दिनों राशन को लेकर बहुत दिक्कतें होती थी लोगों के राशन चोरी हो जाते थे, सरकारी कागजात में एंट्री हो जाती थी अंगूठे लग जाते थे। कभी ज्यादा पैसा ले लेते थे तो कभी मिलावट की शिकायत आती थी। पर हम सबको राशन दिलवा देते थे। पिछले 5 सालों में हमने राशन की व्यवस्था में बहुत सुधार किये है। अब इस योजना से गरीब लोगों को काफी फायदा होगा। केजरीवाल ने अपने कैबिनेट द्वारा लिये गये निर्णय को क्रांतिकारी बताया।

उन्होंने कहा कि एफसीआई के गोदाम से गेहूं उठाया जाएगा और उसका आटा पिसवाया जाएगा, चावल और चीनी आदि की भी पैकिंग की जाएगी और लोगों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। जिस दिन दिल्ली में राशन की होम डिलीवरी शुरू होगी उसी दिन केंद्र सरकार की 'वन नेशन वन राशन कार्ड' की योजना दिल्ली में लागू कर दी जाएगी। लोगों को यह विकल्प दिया जाएगा कि जो दुकान पर जाकर राशन लेना चाहेगा, वह दुकान पर जाकर ले सकता है और अगर होम डिलीवरी चाहते हैं तो उसका विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tags

Next Story