चीन हमारी जमीन पर कब्जा रहा है और हम उससे व्यापार बढ़ाते ही जा रहे हैं : केजरीवाल

चीन हमारी जमीन पर कब्जा रहा है और हम उससे व्यापार बढ़ाते ही जा रहे हैं : केजरीवाल
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ, पिछले कुछ वर्षों से चीन हमें आंख दिखा रहा है

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ, पिछले कुछ वर्षों से चीन हमें आंख दिखा रहा है और हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है और दूसरी तरफ हम चीन से अपना व्यापार बढ़ाते ही जा रहे हैं। छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह समारोह को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 2020 में हम लोगों ने चीन से 65 बिलियन डॉलर का सामान खरीदा और 2021 में 95 बिलियन डॉलर का सामान खरीदा।

हमने 50 फीसद व्यापार बढ़ा दिया। हम तो चीन को और अमीर बनाते जा रहे हैं। उनसे और सामान खरीदते जा रहे हैं, उनको और पैसा दे रहे हैं। चीन हमारे ही पैसे से और अधिक हथियार खरीद रहा है, सैनिकों को भर्ती कर रहा है और हमारे उपर आक्रमण कर रहा है। यह तो सही नहीं है। अगर किसी से झगड़ा हो, तो हम उससे और ज्यादा सामान नहीं खरीदेंगे। हम चीन से चप्पल, जूते, गद्दे, कुशन चश्मा और खिलौने खरीद रहे हैं। यह सारी चीजें हम भी बना सकते हैं। हमारे देश में ज्यादा अच्छी बन सकती हैं। इसका मतलब है कि हम चीन से जितना सामान खरीदते हैं, उतना सामान भारत में कम बनता है।

हम भारत के अंदर ही यह सारा सामान बना सकते हैं। भारत में चप्पलें, गद्दे, कुशन, मूर्तियां, चश्मे, मूर्तियां और खिलौने खूब बनते हैं। अगर हमारे देश में यह सारा सामान बनेगा तो हमारे युवाओं को रोजगार और सरकार को टैक्स मिलेगा। साथ ही, हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। एक तरह से हम अपने युवाओं का सारा रोजगार चीन के लोगों को देते जा रहे हैं। अगर देश की सारी सरकारें मिलकर अपने व्यापारियों, उद्योगपतियों को सारी सुविधाएं दें, तो हम ये सारी चीजें अपने देश के अंदर बना सकते हैं। इससे एक तरफ हमारे लाखों-करोड़ों युवाओं को नौकरी मिलेगी और दूसरी तरफ चीन को कड़ा संदेश जाएगा कि हमें तुम्हारे सामान की जरूरत नहीं है, ठीक हो जाओ, वरना हम तुम्हें मजा चखा सकते हैं। सीएम ने कहा कि हमारा फर्ज बनता है कि हम बॉर्डर पर चीन का मुकाबला कर रहे अपने सैनिकों का साथ दें और चीन का वहिष्कार कर उसको कड़ा संदेश दें।

Tags

Next Story