मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले हरित क्षेत्र में दिल्ली नंबर वन, उपराज्यपाल और केन्द्र पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले हरित क्षेत्र में दिल्ली नंबर वन, उपराज्यपाल और केन्द्र पर साधा निशाना
X
सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में आज आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्टअप, ईवी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीसीटीवी और हरित क्षेत्र में दिल्ली देश में नंबर बन चुकी है।

नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में आज आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्टअप, ईवी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीसीटीवी और हरित क्षेत्र में दिल्ली देश में नंबर बन चुकी है। साथ ही, राशन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बसों का सफर और तीर्थ यात्रा मुफ्त होने की वजह से आज पूरे देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली में है। केंद्र सरकार को खाने-पीने की वस्तुओं से जीएसटी हटाकर लोगों को महंगाई से राहत देने के साथ ही जीएसटी को सरल करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी दिलाकर देश में जनतंत्र की स्थापना की, जहां जनता और चुनी हुई सरकारें सुप्रीम है। लेकिन पिछले कुछ वर्षो से जनतंत्र पर आंच आने लगी है। दिल्ली एक राज्य ऐसा है, जहां की चुनी हुई सरकार ने ढेरों कानून पास किए, पर गवर्नर उस पर दस्तखत करने को तैयार नहीं हैं। एक व्यक्ति विशेष में जनतंत्र को गुलाम बना दिया गया है। ये न्यायपालिका, राज्य सरकारों, किसानों, छात्रों और व्यापारियों से लड़ रहे हैं। अगर हम लड़ाई-झगड़ा छोड़ मिलकर काम करें, तो भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनने से कोई नहीं रोक सकता।

मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को दिल्ली सरकार की तरफ से छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम की शुरूआत वंदेमातरम् गीत के साथ हुई। इसके बाद सीएम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी और छत्रसाल स्टेडियम भारत माता की जयकारे से गूंज उठा। परेड कमांडर एसीपी पी. अभिनंदन के अनुरोध पर सीएम ने निरीक्षण जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर स्टेडियम में मौजूद लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया।

निरीक्षण जीप में सवार सीएम ने तीन टुकड़ियों में विभाजित दिल्ली पुलिस का दल, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, एनसीसी कैडेट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। परेड की सभी टुकड़ी सीएम को सलामी देते हुए उनके सामने से गुजरी। दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस का पाइप बैंड, होमगार्ड, एनसीसी, सरकारी स्कूलों के बच्चे के परेड दल ने भी मुख्यमंत्री को सलामी दी।

क्या जनतंत्र पर भी काला साया पड़ता जा रहा है?

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को स्वतंत्र कराया, विदेशियों को खदेड़कर बाहर भेज दिया और दूसरी तरफ जनतंत्र की स्थापना की। हमने अपना संविधान बनाया है। यह देश भारत के लोगों का है। 26 जनवरी 1950 को जनतंत्र की स्थापना की, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हम देख रहे हैं कि जनतंत्र के ऊपर भी थोड़ी-थोड़ी आंच आने लगी है। जनता और जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों के ऊपर कोई नहीं है। लेकिन पिछले कुछ सालों में हम देख रहे हैं कि कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां दिन प्रतिदिन चुनी हुई सरकारों को परेशान किया जाता है। आज 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश को यह सोचने की जरूरत है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि हमारे जनतंत्र के ऊपर भी काला साया पड़ता जा रहा है, उससे कैसे निपटा जाए, पूरे देश को इसके बारे में सोचने की जरूरत है।

आज पूरे देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली में है

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट कहती है कि पूरे देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली के अंदर है। दिल्ली में महंगाई की दर 3 फीसद है, जबकि गुजरात में 7 फीसद, हरियाणा में 7.8 फीसद है, जो दिल्ली से ढाई गुना ज्यादा है। मध्य प्रदेश में महंगाई की दर 7.5 फीसद है। सीएम ने कहा कि दिल्ली में राशन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बसों का सफर और तीर्थ यात्रा मुफ्त है, जिसकी वजह से पूरे देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली में है।

जीएसटी प्रणाली में ढेरों कमियां हैं, इसे सरल बनाने की जरूरत

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में आज जिस तरह से जीएसटी लागू किया जा रहा है। इसमें ढेरों कमियां है। जीएसटी के पूरे सिस्टम को सरल बनाने की जरूरत है। सीएम ने केंद्र सरकार से अपील की है कि खाने पीने की कई चीजों दही, दूध, गेहूं आदि पर से जीएसटी हटा दी जाए, इससे देश के लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी

सीएम ने असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार और नरेश कुमार को सम्मानित किया

राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार और नरेश कुमार को सम्मानित किया। कारागार विभाग में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट पद पर तैनात राजेश कुमार को जेल में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रेसिडेंट करेक्शनल मेडल फॉर डिस्टिंगुइश सर्विस से सम्मानित किया गया। वहीं कारागार विभाग में ही असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट पद पर तैनात नरेश कुमार को कोविड महामारी में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रेसिडेंट करेक्शनल मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस से सम्मानित किया गया।

परेड में पहली बार शामिल हुआ सरकारी स्कूल का बैंड

परेड में पहली बार दिल्ली के सरकारी स्कूल का बॉयज बैंड शामिल हुआ। इसमें गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर-1 पंजाबी बाग के बच्चे पहली बार राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बने। इनके अलावा बॉयज बैंड में एमएपीएस अशोक विहार, एमएएमएस पीतमपुरा के छात्र भी शामिल रहे। दिल्ली के सरकारी स्कूलों का बैंड इस वर्ष की परेड का मुख्य आकर्षण भी रहा।

Tags

Next Story