गणतंत्र दिवस के अवसर पर CM केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, कहा- अब सरकारी दफ्तरों में राजनेताओं की जगह लगेंगी इनकी तस्वीरें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस (republic day) के अवसर पर दिल्ली सचिवालय (delhi government) में आयोजित एक कार्यक्रम में राजनेताओं की तस्वीरों के बारे में घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में अब किसी भी मुख्यमंत्री या राजनेता की तस्वीरें नहीं लगाई जाएंगी, बल्कि बाबा साहिब अंबेडकर ( baba sahib ambedkar) और शाहिद भगत सिंह (shahid bhagat singh) की तस्वीरें लगाई जाएंगी।
वहीं कार्यक्रम के दौरान सीएम केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (lieutenant governor anil baijal) की तारीफ करते दिखे। उन्होंने कहा कि एलजी साहब बहुत अच्छे हैं। उन्हें लोगों के स्वास्थ्य की चिंता है, जिसके चलते दिल्ली में पाबंदियां लगाई गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस (corona virus) के कारण लगाए गए नियमों का पालन करने को कहा ताकि उन्हें जल्द राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण दर बढ़ने से आज 10 फीसदी कोरोना संक्रमण (corona infection) दर दर्ज की जाएगी।
दिल्ली में सबसे ज्यादा 30 फीसदी संक्रमण दर 15 जनवरी को दर्ज की गई थी। पिछले 10 दिनों में संक्रमण (corona infection) दर में 20% की कमी आई है। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 100 फीसदी लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है और 82% लोगों को वैक्सीन (vaccine) की दोनों खुराक मिल चुकी है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोरोना बढ़ता है तो पाबंदियां लगानी पड़ती हैं, लोगों को परेशानी होती है, लेकिन भरोसा है कि हम जितनी जरूरत होगी, उतनी पाबंदियां लगाएंगे, जल्द ही हम बंदिशें हटाकर आपके जीवन को सामान्य करने की कोशिश करेंगे। इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS