CM केजरीवाल कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों पर करेंगे दो बैठकें, अस्पतालों में संसाधनों की लेंगे जानकारी

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम आ रहे है। दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है। वहीं अब तीसरी लहर को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। जिसे लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) कोविड-19 (Covid19) की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए दो बैठक (Two High Level Meeting) करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11 बजे विशेषज्ञों की समिति और दोपहर तीन बजे तैयारी करने वाली समिति के साथ बैठक करेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज #COVID19 की संभावित तीसरी लहर पर विशेषज्ञों और तैयारी समितियों के साथ दो बैठक करेंगे। (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/ci157AvXWE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2021
दिल्ली सरकार ने शहर में 27 मई को अस्पतालों में बुनियादी ढांचे, ऑक्सीजन संयंत्रों और दवा आपूर्ति आदि की वर्तमान स्थिति और अनुमानित आवश्यकता का आकलन करने के बाद कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने के वास्ते 13 सदस्यीय एक समिति का गठन किया था। वहीं, कोविड-19 की तीसरी तहर के प्रभाव को कम करने की रणनीति तैयार करने और उसके प्रबंधन के लिए विशेषज्ञों की आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।
24 घंटे में कोविड-19 के 487 नये मामले सामने आए
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 487 नये मामले सामने आए जबकि 45 और मरीजों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले ढाई महीने के दौरान संक्रमण के नए मामलों की यह सबसे कम संख्या है। वहीं, शहर में संक्रमण की दर 0.61 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। यह लगातार चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है।
दिल्ली में 11 अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 50 से नीचे रही है। 11 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 48 लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 45 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24,447 हो गयी। गौरतलब है कि इससे पहले 16 और 17 मार्च को दिल्ली में संक्रमण के नए मामलों की संख्या क्रमश: 425 और 536 रही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS