पंजाब में हम वो भी गारंटी पूरी कर रहे हैं जो दी भी नहीं थी : सीएम मान

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में रविवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुजरात की टीम को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली ने हमें सरकार दी। पंजाब ने लोकसभा के सांसद दिए। गोवा वालों ने पहली बार साउथ में खाता खोला। गुजरात वालों ने आप को राष्ट्रीय पार्टी बनाया। जब भी इतिहास में पढ़ा जाएगा कि आप राष्ट्रीय पार्टी कब बनी थी, तो उसका सही जवाब होगा कि गुजरात चुनाव के बाद बनी। हम किसी को कुछ नहीं कहते हैं और न ही कोई पॉवर यूज करते हैं। हम सीधा कहते हैं कि स्कूल ठीक कर देंगे, सड़के बनाएंगे।
हमने दो राज्यों में बिजली मुफ्त करके दिखाया है। आपको इन्फ्रास्ट्रक्चर और रोजगार देंगे। यह पहले कोई भी पार्टियां नहीं करती थी। जो हेलीकॉप्टर से वोट मांग कर जीत जाते थे, अब वो गलियों में पर्चे बांट रहे हैं। अरविंद केजरीवाल उन्हें धरती पर ले आए। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम राजनीति करने नहीं, सिखाने आए हैं। अब सीख गए हैं। स्कूलों में जाना भी शुरू कर दिया और अब अस्पतालों की बातें भी करनी पड़ रही है। हमें पंजाब में केवल 8 महीने हुए हैं और वो काम कर दिए हैं, जो सरकारें जाते-जाते भी नहीं करती हैं। आमतौर पर आखिरी 6 महीनों में काम करते हैं कि शायद लोगों को यह 6 माह याद रह जाए।
अभी आसपास कोई चुनाव नहीं है, लेकिन हमने पंजाब में टीम के साथ मिलकर इतना अच्छा काम किया और अब पंजाब के लोग बोलने लग गए है कि फर्क तो दिखा है। जो कहते थे, वो कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की गारंटी तो पूरी करनी ही करनी है, लेकिन हम वो भी गारंटी पूरी कर रहे है जो दी भी नहीं थी। झारखंड में पंजाब की कोयले की माइन थी, जो 2015 से बंद पड़ी थी। हमने सब एनओसी व लोकल दिक्कतें पूरी करके कल कोयले की माइन चलाई। उसमें से हम 70 लाख मीट्रिक टन कोयला निकालेंगे। हमने कोयले के मामले में आत्मनिर्भर की गारंटी नहीं दी थी। ये कहते थे कि पैसा कहां से आएगा। इससे 1500 करोड़ रूपए सालाना बिजली बोर्ड को फायदा होगा। उसी 1500 करोड़ रुपये से लोगों को मुफ्त की सुविधाएं देंगे। हमने पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की।
अपने काम को हम पूरे देश में लेकर जाएंगे
सीएम भगवंत मान ने कहा कि निवेश के लिए पंजाब पूरी तरह से तैयार है। कल (सोमवार) चेन्नई में इंडस्ट्रीयलिस्ट के साथ बैठक है और मंगलवार को हैदराबाद में है। बहुत से इंडस्ट्रीयलिस्ट पंजाब में निवेश करने को तैयार हैं। हमने उसका लोगो इन्वेस्ट इन द बेस्ट रखा है। हमारे लाखों एनआरआई के लिए पंजाब मायके की तरह है। जब यहां से कुछ अच्छी खबर जाती है, तो उनका हौसला बढ़ता है कि हमारे देश में कुछ तो अच्छा हो रहा है। उन्होने कहा कि पंजाब में हम बहुत अच्छे सरकारी स्कूल बनाएंगे। पंजाब में सरकारी व प्राइवेट मिलाकर कुल 32 यूनिवर्सिटीज हैं। मैंने सभी वीसी के साथ बैठक कर कहा कि बेशक महंगी फीस है लेकिन वहां से जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब प्रोवाइडर दो।
अगर आप एक स्किल्ड पर्सन पैदा करोगे, तो वो स्टार्टअप शुरू करके कई लोगों को नौकरियां देगा। मैं आप का कार्यकर्ता बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यही वो पार्टी है जो 26-27 -28 साल के लड़के -लड़कियों को विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा और मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा देती है। वरना हिमाचल में हालात देख रहे हैं। वहां सरकार तो बन गई लेकिन मंत्रिमंडल नहीं बना। गोवा में हमारे एमएलए को खरीदने की कोशिश की गई लेकिन जो मार्केट में ही नहीं है वो कैसे बिकेगा? दिल्ली वालों ने पंजाब को बताया कि ऐसा हो सकता है। अब पंजाब को गेट-वे ऑफ इंडिया के लिए तैयार करेंगे। पंजाब और दिल्ली के काम हम पूरे देश में लेकर जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS