CM केजरीवाल का BJP पर बड़ा हमला, कहा- भाजपा अध्यादेश के जरिए दिल्ली को हथियाना चाहती है

दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी चार बार बुरी तरह चुनाव हार गई और अगले कई वर्षों तक दिल्ली जीतने की उनकी कोई उम्मीद भी नहीं है। इसलिए भाजपा ने अध्यादेश (Ordinance) के जरिए दिल्ली को हथियाने की कोशिश की है। केजरीवाल ने मंगलवार को नेशनल कैपिटल सिविल सर्विसेज अथॉरिटी (NCCSA) की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने अध्यादेश के जरिए चुनी हुई सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री यानी कैबिनेट के ऊपर एक अफसर बैठा दिया है।
सीएम ने कहा कि नेशनल कैपिटल सिविल सर्विसेज अथॉरिटी में सीएम के निर्णय को पलटने के लिए सीएम के ऊपर दो अफसर बैठा दिए हैं। अब हर विभाग में अंतिम निर्णय मंत्री का नहीं होगा, बल्कि विभाग के सचिव का होगा। कैबिनेट का कौन सा निर्णय सही है, यह भी मुख्य सचिव तय करेगा। सारे निर्णय अफसर लेंगे और उन पर सीधे केंद्र सरकार का कंट्रोल होगा। इस तरह भाजपा दिल्ली में चुनाव हारने के बाद भी चोर दरवाजे से दिल्ली सरकार को चलाना चाहती है।
सवाल का जवाब दिए बिना फाइल LG को भेजी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार को अथॉरिटी की पहली बैठक हुई। इससे करीब 15 दिन पहले मेरे पास एक फाइल आई। उस फाइल में वो एक अफसर को सस्पेंड करना चाहते थे। फाइल को पढ़ने के बाद मेरी 3-4 स्पष्टीकरण थे। मैंने फाइल में लिखा कि मेरे तीन-चार स्पष्टीकरण हैं, इनका जवाब दिया जाए। इसके बाद मै बैठक की तिथि, स्थान और समय के बारे में बताऊंगा। मैंने 3-4 स्पष्टीकरण फाइल पर लिखकर भेजी लेकिन वो फाइल दोबारा मेरे पास वापस नहीं आई। वो फाइल सीधे एलजी के पास चली गई। उस फाइल पर लिखा गया कि अथॉरिटी के 3 में से 2 सदस्यों की सहमति हो गई है। एक सदस्य की सहमति नहीं है। इसलिए फाइल मंजूर कर दी गई। ऐसे में हमेशा ही उन दोनों की सहमति रहेगी, क्योंकि वे दोनों ही केंद्र सरकार की अफसर हैं और मैं अकेला हूं।
हमें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की पूरी उम्मीद
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी। साथ ही हमें सभी पर्टियों से भी उम्मीद है कि जब यह अध्यादेश बिल के रूप में राज्यसभा में आता है तो उसे पास नहीं होने देंगे। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 28 जून को राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की दूसरी बैठक बुलाई है। सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें...Delhi Double Murder: आरके पुरम में दो बहनों की गोली मारकर हत्या, Kejriwal ने LG को बताया जिम्मेदार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS