खाद्य पदार्थों पर GST को लेकर केजरीवाल का केंद्र पर तंज, कहा- अंग्रेज और भाजपा में कोई अंतर नहीं

राजधानी दिल्ली के मुख़्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर निशाना साधा। CM केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज लोग महंगाई से परेशान हैं। और ऊपर से केंद्र ने दही, लस्सी, गेहूं, चावल और अन्य खाद्य पदार्थों पर भी जीएसटी लगा दिया हैं।
उन्होंने कहा अंग्रेज भी इसी तरह करते थे। भाजपा (BJP) और ब्रिटिश शासन में कोई अंतर नहीं रह गया हैं। केजरीवाल ने कहा दिल्ली में हमने लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, हमने दिल्ली में मुफ्त इलाज, पानी, बिजली मुहैया कराई है। हम यह सब इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि हमने भ्रष्टाचार (Corruption) को खत्म कर दिया है। केजरीवाल ने कहा हमें पंजाब में तीन महीने भी नहीं हुए और मान साहब ने पंजाब में मुफ्त बिजली की घोषणा कर दी। पिछली सरकारें कहती थी कि सरकार घाटे में है, अब कहां गया घाटा? अब पंजाब सरकार मोहल्ला क्लीनिक बना रही है और गणतंत्र दिवस तक 75 मोहल्ला क्लीनिक बन जाएंगे।
हमें पंजाब में तीन महीने भी नहीं हुए और मान साहब ने पंजाब में मुफ्त बिजली की घोषणा कर दी। पिछली सरकारें कहती थी कि सरकार घाटे है, अब कहां गया घाटा? अब पंजाब सरकार मोहल्ला क्लीनिक बना रही है और गणतंत्र दिवस तक 75 मोहल्ला क्लीनिक बन जाएंगे: दिल्ली CM और 'AAP' प्रमुख अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/6pVkgFQaJl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2022
हमने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया है। उन्होंने कहा, मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि बढ़ा हुआ जीएसटी वापस ले। यहां हिमाचल में आप की सरकार बनाएं, हम आपको महंगाई से राहत देंगे। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) भी केजरीवाल के साथ मंच पर मौजूद रहे।
उन्होंने सोलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। भगवंत सिंह मान ने कहा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पूरे देश में फैल रही है और इसलिए कई समस्याएं आएंगी। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम चाहते हैं कि आप हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक ईमानदार सरकार बनाएं। हमें अपने राज्य और देश को आगे ले जाना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS