अरविंद केजरीवाल ने कहा, सीबीएसई 12वीं की रिजल्ट में बच्चों ने इतिहास रचा

अरविंद केजरीवाल ने कहा, सीबीएसई 12वीं की रिजल्ट में बच्चों ने इतिहास रचा
X
केजरीवाल ने कहा कि शायद 70 सालों के इतिहास में किसी प्रदेश के सरकारी स्कूलों ने इतना अच्छा रिजल्ट दिया है।

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा का सोमवार को आए रिजल्ट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के लाेगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा दिल्ली शिक्षा म़ॉडल ने शहर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 98 प्रतिशत विद्यार्थियों के सीबीएसई की 12वीं परीक्षा पास करने के साथ इतिहास रच दिया है।

केजरीवाल ने कहा कि शायद 70 सालों के इतिहास में किसी प्रदेश के सरकारी स्कूलों ने इतना अच्छा रिजल्ट दिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है।

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें लगता है कि 98 प्रतिशत का परिणाम देश के किसी अन्य राज्य में नहीं आया होगा। उन्होंने ट्वीट भी किया कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल ने इतिहास रचा है। हमारे सरकारी स्कूलों के 98 फीसदी बच्चे कक्षा 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में पास हुए हैं।

एनसीईआरटी ने आनलाइन डिप्लोमा प्रमाणपत्र कोर्स पेश किया

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने शिक्षकों एवं शिक्षा से जुड़े लोगों के लिये उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान के शिक्षा विषय पर आनलाइन डिप्लोमा प्रमाणपत्र कोर्स पेश किया है। यह पूरी तरह से आनलाइन कोर्स है जिसका मकसद शिक्षकों को स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा स्तर पर विज्ञान के पठन पाठन को लेकर तैयार करना है।

Tags

Next Story