दिल्ली में बाढ़ और बारिश पर CM केजरीवाल ने दूसरों पर फोड़ा ठीकरा, बोले- साजिश के तहत हो रहा जलभराव

दिल्ली में बाढ़ और बारिश पर CM केजरीवाल ने दूसरों पर फोड़ा ठीकरा, बोले- साजिश के तहत हो रहा जलभराव
X
Delhi Flood: दिल्ली में यमुना का जलस्तर (Yamuna Water Level) धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन राजनीति का पारा ऊपर बढ़ता जा रहा है। दिल्ली (Delhi) में जलभराव की स्थिति को लेकर केजरीवाल सरकार ने हरियाणा सरकार पर ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने हथिनीकुंड बैराज (Hathnikund Barrage) से सारा पानी दिल्ली की ओर मोड़ दिया है, जिसके बाद ऐसी स्थिति बनी है।

Weather Update: दिल्ली में यमुना का जलस्तर (Yamuna Water Level) भले ही धीरे-धीरे कम हो रहा हो लेकिन कई इलाके इसकी वजह से अभी भी काफी प्रभावित हैं। कई जगहों पर लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। इसी बीच दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी और हरियाणा की भाजपा सरकार (AAP vs BJP) आमने-सामने आ गई है। आप ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने हथिनीकुंड बैराज (Hathnikund Barrage) से सारा पानी दिल्ली की ओर मोड़ दिया है, जिसकी वजह से ऐसे हालात पैदा हुए हैं और हरियाणा सरकार ने इन दावों को झूठा करार दिया है।

सौरभ भारद्वाज बोले- केवल दिल्ली पानी भेजा गया

आम आदमा पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा दिल्ली को जानबूझकर डुबाया गया है। हथिनीकुंड बैराज से ज्यादा पानी छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि हथिनीकुंड बैराज से केवल दिल्ली के लिए पानी छोड़ा गया है और पश्चिमी नहर के लिए बिल्कुल भी पानी नहीं छोड़ा गया है। भारद्वाज ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) समेत दिल्ली के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों को डुबाने की साजिश रची गई थी। बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी तीन दिन पहले हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया था कि उनकी वजह से दिल्ली डूब रहा है। यहां क्लिक करके पढ़िये विस्तृत खबर...

Also Read: Weather Update: बाढ़ को लेकर गौतम गंभीर का केजरीवाल पर प्रहार, बोले- मुफ्तखोरी की राजनीति का परिणाम

हथिनीकुंड से पानी छोड़े जाने पर दिल्ली बनाम हरियाणा

आम आदमी पार्टी के इस बयान के बाद हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने इस दावे को भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने दिशानिर्देश में कहा है कि यदि पानी 1 लाख क्यूसेक से अधिक है, तो इसे पश्चिमी यमुना और पूर्वी यमुना नहर में नहीं मोड़ा जा सकता है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के सलाहकार और रिटायर आईएएस अधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि इसमें कुछ भी विवादास्पद नहीं है और इस पर फिजूल में विवाद पैदा किया जा रहा है।

गुरुवार को राजधानी दिल्ली के शहरों में घुसा यमुना का पानी शुक्रवार रात को कम होना शुरू हो गया था। हालांकि, दिल्ली का आईटीओ शनिवार सुबह भी पानी में डूबा हुआ है। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बिना ब्रेक के 20 घंटे काम करने के बाद आईटीओ (ITO) बैराज खोलने के लिए आर्मी इंजीनियर रेजिमेंट का ट्वीट कर धन्यवाद किया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कहा कि सेना के इंजीनियरों ने सारा काम किया और केजरीवाल ने केवल श्रेय लेने के लिए ट्वीट किया है।

Tags

Next Story