पत्रकार विक्रम के परिवार को सीएम योगी ने दिया 10 लाख का मुआवजा, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की कही बात

पत्रकार विक्रम के परिवार को सीएम योगी ने दिया 10 लाख का मुआवजा, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की कही बात
X
आज सुबह से विक्रम के परिवार ने उनका पार्थिव शरीर लेने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले के मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ा जाता तब तक हम विक्रम का पार्थिव शरीर नहीं ले जाएंगे। अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे विक्रम के परिवार वालों को समझाने के लिए भारी पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे हुये है।

गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की अस्पताल में हुये दर्दनाक मौत से परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। वहीं लोकल पत्रकारों ने भी इस मामले को तूल देना शुरू कर दिया है। वहीं आज सुबह से विक्रम के परिवार ने उनका पार्थिव शरीर लेने से मना कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले के मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ा जाता तब तक हम विक्रम का पार्थिव शरीर नहीं ले जाएंगे। अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे विक्रम के परिवार वालों को समझाने के लिए भारी पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे हुये है।

वहीं पत्रकारों ने गाजियाबाद के डीएम को मामले में जल्दी कार्रवाई करने को कहा है। सोमवार को पत्रकार विक्रम को कुछ बदमाशों ने गोली मारी थी। इलाज के दौरान मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने गोलीकांड का पूरा संज्ञान लेते हुए इस मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है। साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये की धनराशि की सहायता और पत्नी को नौकरी और बच्चों की निकुल्क पढ़ाई का वादा किया है।

राहुल ने कहा- योगी सरकार का वादा था रामराज का, दे दिया गुंडाराज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गाजियाबाद में एक पत्रकार की हत्या के मामले को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य में 'रामराज' का वादा किया गया था, लेकिन 'गुंडाराज' दे दिया गया। उन्होंने ट्वीट किया कि अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना।'' कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।

Tags

Next Story