दिवाली से पहले महंगाई का बड़ा झटका, CNG-PNG के बढ़े दाम, जानिए किस शहर में कितना हुआ रेट

दिवाली से पहले महंगाई का बड़ा झटका, CNG-PNG के बढ़े दाम, जानिए किस शहर में कितना हुआ रेट
X
दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की रिटेलिंग कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ( Indraprastha Gas Limited) ने सीएनजी की कीमतों (Cng Price) में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही आईजीएल ने घरेलू पीएनजी की कीमतों (Png Price) में भी 3 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (Standard Cubic Meter) की बढ़ोतरी की है।

त्योहारी सीजन में दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के लोगों को महंगाई का झटका लगा है। दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की रिटेलिंग कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ( Indraprastha Gas Limited) ने सीएनजी की कीमतों (Cng Price) में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही आईजीएल ने घरेलू पीएनजी की कीमतों (Png Price) में भी 3 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (Standard Cubic Meter) की बढ़ोतरी की है।

इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी बताई जा रही है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है, जब त्योहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में लोगों का त्योहारों पर बजट का असर पड़ सकता हैं। दरअसल, 7 अक्टूबर यानी आज शाम को दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में सीएनजी (CNG) की नई कीमतों का ऐलान किया गया।

जिसके मुताबिक अब सीएनजी (CNG) में तीन रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। इसकी नई रेट 8 अक्टूबर (यानी आज) सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। जिसके बाद अब दिल्ली में सीएनसी की कीमत 78.61 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो पहले 75.61 रुपये थी। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी महंगी हो गई है। वही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में नई दरें लागू होने से सीएनजी 81.17 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो 78.17 रुपये थी।

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते ही मुंबई में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी महंगी हुई थी। मुंबई में सिटी गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (City Gas Distribution Company Mahanagar Gas Limited) ने सीएनजी की कीमत में 6 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की थी। जबकि पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी मूल्य) की कीमतों में 4 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि की गई। मुंबई में सीएनजी की खुदरा कीमत 86 रुपये प्रति किलो है जबकि पीएनजी की कीमत 52.50 रुपये प्रति किलो है।

Tags

Next Story